‘अखंडा 2’ के प्रमोशन के लिए काशी पहुंचे सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण, बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन
वाराणसी (रणभेरी): दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के हिंदूपुर से तेलुगु देशम पार्टी विधायक नंदमुरी बालकृष्ण शुक्रवार को काशी पहुंचे। पावन नगरी में कदम रखते ही उन्होंने सबसे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में विधिवत पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद अभिनेता ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अखंडा 2’ का प्रमोशन किया।
सुबह से ही काशी विश्वनाथ धाम परिसर में बालकृष्ण के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल रहा। जैसे ही वे मंदिर परिसर में पहुंचे, श्रद्धालुओं और प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। “जय बालकृष्ण” के नारों से धाम परिसर गूंज उठा। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच अभिनेता ने शांतिपूर्वक बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।
दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में नंदमुरी बालकृष्ण ने कहा कि काशी आकर उन्हें अपार शक्ति और कृतज्ञता का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कि ‘अखंडा 2’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि विश्वास, सच्चाई और आंतरिक शक्ति की अभिव्यक्ति है। बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद इस फिल्म यात्रा को दिव्य शुरुआत देता है। उन्होंने विश्वास जताया कि काशी की आध्यात्मिक ऊर्जा दर्शकों तक भी पहुंचेगी।

अभिनेता ने कहा कि ‘अखंडा 2’ अपने पहले भाग की तरह ही आस्था, संस्कृति और शक्ति के तत्वों को सशक्त रूप से प्रस्तुत करेगी। काशी जैसे आध्यात्मिक स्थल पर फिल्म का प्रमोशन करना उनके लिए अविस्मरणीय अनुभव है।
नंदमुरी बालकृष्ण ने महज 14 वर्ष की उम्र में वर्ष 1974 में फिल्म ‘ततम्मा कला’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। 10 जून 1960 को जन्मे बालकृष्ण, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और महान अभिनेता एन. टी. रामाराव के पुत्र हैं। अभिनय विरासत में मिलने के बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा से अलग पहचान बनाई।
चार दशक से अधिक लंबे करियर में बालकृष्ण 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। सहसमे जीवितम, आदित्य 369, समरसिम्हा रेड्डी, नरसिम्हा नायडू, सिम्हा, लीजेंड, अखंड, वीरा सिम्हा रेड्डी, भगवंत केसरी सहित अनेक सुपरहिट फिल्में उनके नाम हैं। उन्हें तीन राज्य नंदी पुरस्कार, दो SIIMA पुरस्कार और एक IIFA पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2025 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित कर उनके सिनेमा और समाज सेवा के योगदान को राष्ट्रीय मान्यता दी। सिनेमा के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय बालकृष्ण वर्ष 2014 से हिंदूपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।











