ऑनलाइन गेमिंग में हारी मेहनत की कमाई, युवक ने रची फर्जी अपहरण की साजिश

ऑनलाइन गेमिंग में हारी मेहनत की कमाई, युवक ने रची फर्जी अपहरण की साजिश

वाराणसी (रणभेरी): ऑनलाइन गेमिंग में अपनी मेहनत की पूरी कमाई गंवाने से घबराए एक युवक ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ दी। स्वजन से 50 हजार रुपये की फिरौती मांगने के मामले का पुलिस ने तकनीकी जांच के जरिए पर्दाफाश करते हुए युवक को सकुशल बरामद कर लिया।

आजमगढ़ जिले का निवासी अमित चौहान (19) अहमदाबाद में रहकर छोटा-मोटा काम करता था। कई महीनों की मेहनत से उसने करीब 50 हजार रुपये जमा किए थे। घर लौटते समय ट्रेन यात्रा के दौरान समय बिताने के लिए उसने ऑनलाइन गेमिंग एप पर रम्मी खेलना शुरू किया। शुरुआत में थोड़ी जीत से उत्साहित होकर उसने अधिक पैसे लगाना शुरू कर दिया, लेकिन जल्द ही हार का सिलसिला शुरू हो गया और उसने पूरी जमा पूंजी गंवा दी।

घर पहुंचकर स्वजन को सच्चाई बताने की हिम्मत न जुटा पाने पर उसने खुद के अपहरण की फर्जी साजिश रच डाली। वाराणसी पहुंचकर उसने अपने ही मोबाइल से भाभी को फोन कर अपहरण और फिरौती की बात कही। सूचना मिलते ही स्वजन ने आजमगढ़ पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद वाराणसी पुलिस से संपर्क किया गया। एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी के निर्देश पर पुलिस टीम ने बैंक स्टेटमेंट, कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन की जांच की। जांच में रुपये ऑनलाइन गेमिंग में खर्च होने और युवक की लोकेशन वाराणसी में ही मिलने पर सच्चाई सामने आई। सर्विलांस की मदद से अमित को भुल्लनपुर क्षेत्र से बरामद कर लिया गया। पूछताछ में उसने गलती स्वीकार की। पुलिस ने युवक को समझाइश देते हुए आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।