काशी यात्रा पर अभिनेत्री पूजा चोपड़ा, विश्वनाथ धाम में किए दर्शन; बोलीं- यहां मन को मिलती है शांति
वाराणसी (रणभेरी): बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा चोपड़ा काशी यात्रा पर पहुंचीं और उन्होंने बाबा विश्वनाथ धाम में विधिवत दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। काशी प्रवास के दौरान उन्होंने काल भैरव और अन्नपूर्णा मंदिर में भी दर्शन किए। अभिनेत्री ने कहा कि काशी आकर मन को गहरी शांति और सुकून मिलता है। यह शहर आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा हुआ है, जो भीतर तक सकारात्मकता भर देता है।
पूजा चोपड़ा 15 से 18 दिसंबर तक काशी में रहीं। इस दौरान उन्होंने मां के साथ गंगा नदी में नौकाविहार किया और घाटों की अलौकिक सुंदरता को निहारा। उन्होंने बनारस की गलियों में घूमकर यहां की सांस्कृतिक विरासत को करीब से महसूस किया। घाटों से लेकर संकरी गलियों तक काशी का हर दृश्य उन्हें खास लगा।

दर्शन-पूजन के बाद अभिनेत्री ने कहा कि नए साल से पहले इस पावन नगरी में आकर उन्होंने जीवन में कुछ नया करने का संकल्प लिया है। उन्हें विश्वास है कि यदि बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद बना रहा तो उनके सभी संकल्प अवश्य पूरे होंगे।
काशी प्रवास के दौरान पूजा चोपड़ा ने स्थानीय स्वाद का भी भरपूर आनंद लिया। उन्होंने बनारस की प्रसिद्ध टमाटर चाट चखी और स्थानीय खान-पान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बनारसी चाट का स्वाद कहीं और नहीं मिलता। इस दौरान उनकी मां भी साथ रहीं और मां-बेटी की यह यात्रा आध्यात्मिक होने के साथ-साथ भावनात्मक रूप से भी बेहद खास रही।
अपनी काशी यात्रा की यादों को अभिनेत्री ने 18 दिसंबर की रात इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसमें घाटों, मंदिरों और बनारस की गलियों की झलक देखने को मिली। काशी की इस आध्यात्मिक यात्रा ने पूजा चोपड़ा के मन पर गहरी छाप छोड़ी।











