योगी सरकार की अयोध्या को बड़ी सौगात: डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल स्टेडियम तैयार, 9 से 26 नवंबर तक होगी अयोध्या प्रीमियर लीग
(रणभेरी): प्रदेश सरकार की ओर से अयोध्या को खेल के क्षेत्र में एक और बड़ा उपहार मिल गया है। अयोध्या में डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण पूरा हो गया है। इसी मैदान पर पहली बार अयोध्या प्रीमियर लीग (APL) का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 9 नवंबर से 26 नवंबर तक चलेगी।
टी-20 फॉर्मेट में होगा मुकाबला
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी में पहली बार टी-20 प्रारूप पर आधारित क्रिकेट लीग आयोजित की जा रही है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) की निगरानी में जिला क्रिकेट संघ द्वारा इस लीग का संचालन होगा।
8 टीमों के बीच मुकाबला
प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके नाम प्रदेश की प्रमुख नदियों के नाम पर रखे गए हैं—
सरयू, गंगा, जमुना, बेतवा, हिंडन, चंबल, गोमती और मनोरमा।
ये नाम प्रदेश की सांस्कृतिक व प्राकृतिक धरोहर का प्रतीक माने जा रहे हैं।
टीम चयन और नियम
जिला क्रिकेट संघ के सचिव मोहम्मद उमेर अहमद ने बताया कि टीमों का चयन UPCA के अनुभवी चयनकर्ताओं द्वारा ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा।
प्रत्येक टीम में 16 खिलाड़ी
11 खिलाड़ी अयोध्या मंडल से
5 अतिथि खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले से
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
29 मुकाबले, कलर ड्रेस व सफेद गेंद
इस लीग में कुल 29 मैच होंगे जो कलर ड्रेस और सफेद गेंद से खेले जाएंगे। सभी आधिकारिक सुविधाएँ UPCA द्वारा उपलब्ध कराई जाएँगी।
आयोजन का संचालन जय सियाराम ग्रुप ऑफ कंपनीज और वेलफेयर सोसाइटी करेंगे।
ब्रांड एंबेसडर और पुरस्कार राशि
अयोध्या प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ज्ञानेंद्र पांडेय होंगे।
विजेता टीम: 11 लाख रुपये
उपविजेता टीम: 5.50 लाख रुपये
यह आयोजन अयोध्या मंडल में क्रिकेट को नई दिशा देने के साथ नए खिलाड़ियों को सुनहरा मंच प्रदान करेगा।











