किराया न देने पर किराएदारों ने फ्लैट मालकिन की हत्या, शव सूटकेस में छिपाया
गाजियाबाद (रणभेरी): किराया मांगने गई फ्लैट मालकिन की हत्याकांड ने नगर को दहलाया है। पुलिस के अनुसार 17 दिसंबर की शाम राजनगर एक्सटेंशन के औरा चिमेरा सोसाइटी में 6 महीने का बकाया किराया मांगने आई दीपशिखा शर्मा को किराएदार दंपति ने बर्बर तरीके से मार डाला।
जानकारी के मुताबिक, किराएदार अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता ने दीपशिखा को अंदर बुलाकर कुकर से हमला किया और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। महिला की लाश को बाद में चाकू से काटकर छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित कर सूटकेस और बेड बॉक्स में छिपा दिया।
महिला देर रात तक घर नहीं लौटीं, जिससे परिजन चिंतित हुए। उन्होंने सोसाइटी का CCTV चेक किया, जिसमें दीपशिखा को अजय गुप्ता के फ्लैट में जाते हुए देखा गया, लेकिन बाहर निकलते हुए नहीं। इसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने किराएदार दंपति को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने हत्या कबूल की और शव का स्थान दिखाया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी उमेश शर्मा हरियाणा के फरीदाबाद में प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं, जबकि उनकी पत्नी दीपशिखा शर्मा गृहिणी हैं। आरोपियों ने हत्या की योजना 5 दिन पहले बनाई थी। उनका इरादा लाश को सूटकेस में भरकर गंग नहर में फेंकने का था, लेकिन इससे पहले ही पकड़े गए।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे फ्लैट को 18,000 रुपये मासिक किराए पर ले चुके थे, लेकिन जून 2025 से किराया नहीं दिया गया। मकान मालकिन बार-बार पैसे मांग रही थीं, जबकि उनके पास किराया देने के लिए पैसे नहीं थे। इस कारण उन्होंने हत्या की योजना बनाई।

आरोपी अजय,आकृति
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे ने बताया कि PRV पर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी और उनकी पत्नी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। उनकी निशानदेही पर फ्लैट से लाल सूटकेस में महिला का शव बरामद किया गया। मामले की जांच जारी है।












