जीआरपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रेन चोर गिरोह के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

जीआरपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रेन चोर गिरोह के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

वाराणसी (रणभेरी): ट्रेनों में चोरी और छिनैती की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए वाराणसी जीआरपी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से ₹10 लाख 2 हजार नकद, लगभग ₹4 लाख के जेवरात और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विशाल उर्फ विश्वाडोम, निवासी खरबूजा शाहिद नदेसर, वाराणसी कैंट तथा पवन उर्फ काला, निवासी हरिजन बस्ती भदऊ चुंगी, राजघाट, थाना आदमपुर के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त चलती ट्रेनों में यात्रियों को निशाना बनाकर जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी अथवा छिनैती कर लेते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद वे चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो जाते थे, जिससे उनकी पहचान और गिरफ्तारी मुश्किल हो जाती थी।

जीआरपी पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त विशाल उर्फ विश्वा शातिर किस्म का अपराधी है और हिस्ट्रीशीटर है। वह पैरोल पर बाहर आने के बाद फरार चल रहा था। लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी।

संयुक्त कार्रवाई में दोनों अभियुक्तों को दबोचकर जेल भेज दिया गया है। पुलिस बरामद माल के संबंध में आगे की जांच कर रही है और इनके आपराधिक नेटवर्क की भी पड़ताल की जा रही है। जीआरपी पुलिस का कहना है कि रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी