वाराणसी में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोइराजपुर गांव स्थित रिंग रोड फेज-2 के किनारे गुरुवार की दोपहर शीशम के पेड़ से एक अज्ञात युवक का शव लटकता मिला है। शव देखकर गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव को लटकते देखा तो पुलिस को फोन किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दोपहर के समय कुछ चरवाहे पशुओं को लेकर खेत की ओर गए थे। उसी दौरान उनकी नजर पेड़ से लटकते एक युवक के शव पर पड़ी। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद बड़ागांव थाने की टीम मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक ने काली टीशर्ट और लोअर पहन रखा है।उसकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।