घने कोहरे में वाराणसी रिंग रोड पर तीन भारी वाहन भिड़े, टला बड़ा हादसा

घने कोहरे में वाराणसी रिंग रोड पर तीन भारी वाहन भिड़े, टला बड़ा हादसा

वाराणसी (रणभेरी): बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ इलाके में शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण रिंग रोड फेज-2 पर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। कोईराजपुर गांव के पास सुबह करीब छह बजे तीन भारी वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों हाईवा टिपरों के केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात ट्रेलर वाहन (यूपी62 बीटी 3150) के चालक संदीप कुमार यादव, निवासी तिवारी का पुरवा, उगरपुर (सुल्तानपुर), ने वाहन सड़क किनारे खड़ा कर दिया था और केबिन में ही सो गया। शनिवार सुबह राजातालाब की ओर से आ रही हाईवा टिपर (यूपी63 बीटी 4691) के चालक को घने कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़ा ट्रेलर दिखाई नहीं दिया और उसने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में हाईवा चालक को हल्की चोटें आईं, जिसे मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए भेजा गया।

इसी दौरान पीछे से आ रही एक अन्य हाईवा टिपर (बीआर28 जीबी 6186) का चालक भी कोहरे के कारण समय रहते वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और आगे हुए हादसे में जा टकराया। लगातार हुई टक्करों के बाद तीनों वाहन सड़क पर ही फंस गए, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया।

सूचना मिलते ही हरहुआ पुलिस चौकी के कार्यवाहक चौकी प्रभारी के.के. वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर रिंग रोड पर आवागमन बहाल कराया।

कार्यवाहक चौकी प्रभारी के.के. वर्मा ने बताया कि तीनों वाहन चालक आपस में बातचीत कर रहे हैं और फिलहाल किसी भी वाहन स्वामी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घने कोहरे को देखते हुए वाहन चालकों से सावधानी बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है।