वह मेरे साथ सोना चाहती थी...इसलिए मार डाला

वह मेरे साथ सोना चाहती थी...इसलिए मार डाला
  • पति-पत्नी ने मिलकर की थी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की निर्मम हत्या
  • हत्या के बाद भाग गए होटल, पुलिस ने दंपती को किया गिरफ्तार, टीम को मिलेंगे 50 हजार रुपये इनाम
     

वाराणसी (रणभेरी): शिवपुर थाना क्षेत्र के लच्छिमनपुर में 11 दिसंबर को मिली महिला आंगनबाड़ी वर्कर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने शुक्रवार को इस सनसनीखेज वारदात में शामिल दंपती को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में अवैध संबंध, धमकी और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर हत्या करने की बात कबूल की है।

एडीसीपी नीतू कादयान के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहित यादव और उसकी पत्नी अंजलि के रूप में हुई है। मोहित पहले आंगनबाड़ी वर्कर के घर के पास किराए पर रहता था। उसी दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध बने। करीब एक साल पहले मोहित ने अंजलि से लव मैरिज कर ली थी, जिसका आंगनबाड़ी वर्कर ने विरोध किया था। इसके बाद वह लगातार मोहित पर संबंध बनाने का दबाव बनाती थी और मना करने पर जान से मारने व पुलिस में फंसाने की धमकी देती थी।

पुलिस के मुताबिक, 11 दिसंबर की सुबह महिला का पति दूध का कारोबार करने के लिए घर से निकला था। उसी दौरान दंपती ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। पहले रेकी की गई, फिर दही लेने के बहाने दरवाजा खुलवाया गया। अंदर घुसते ही महिला का गला रेत दिया गया और सिलबट्टे से सिर कूचकर हत्या कर दी गई। वारदात को लूट का रूप देने के लिए अलमारी से करीब दो लाख रुपये के गहने और 73 हजार रुपये नकद भी ले गए।

घटना के बाद महिला का खून से सना शव कमरे में मिला था, जिसकी कुंडी बाहर से बंद थी। मौके से महिला का मोबाइल भी बरामद हुआ। जांच के दौरान मोबाइल खोलने पर सामने आया कि हत्या के बाद आरोपियों ने शव की तस्वीरें भी खींची थीं।

हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई थीं। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में घटनास्थल के आसपास दंपती की गतिविधियां कैद मिलीं। इसके अलावा घर में मिले जूतों के निशान और फोरेंसिक साक्ष्यों से भी आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए गहने, नकदी, हत्या में इस्तेमाल किया गया ब्लेड और सिलबट्टा बरामद कर लिया है। दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।