20 लाख की फिरौती में अपहरण, पुलिस से बचने में छत से कूदा बदमाश; अस्पताल में भर्ती
(रणभेरी): कानपूर में 20 लाख रुपये की लालच में युवक का अपहरण करने वाला अपराधी खुद अस्पताल पहुंच गया। पुलिस की घेराबंदी से घबराकर आरोपी छत से कूद गया, जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए। आरोपी पर पिस्टल के बल पर युवक का अपहरण कर रातभर बंधक बनाकर पीटने और आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप है।
बर्रा थाना क्षेत्र की 7 दिसंबर की घटना में पीड़ित युवक प्रियांशू सचान की मां सुनीता सचान की तहरीर पर पुलिस ने किडनैपिंग समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि किडनैपर्स 40 लाख रुपये की मांग कर रहे थे, जिनमें से 20 लाख रुपये पहले ही वसूले जा चुके थे। शेष रकम के लिए युवक को अगवा किया गया।
पिस्टल सटाकर उठाया, रातभर की पिटाई
पीड़िता के अनुसार 7 दिसंबर की रात करीब 8 बजे प्रियांशू बर्रा स्थित सुमित मैगी प्वाइंट पर चाय पी रहा था। तभी घाटमपुर निवासी और 12 से अधिक मुकदमों में नामजद मोनू सचान वहां पहुंचा और पिस्टल सटाकर बाइक पर बैठा लिया। बाइक मोनू का साथी ऋतिक प्रजापति चला रहा था, जबकि अन्य बाइकों पर हर्षित सचान, शिवम सचान उर्फ कंपट, कृष्णा सैनी, आयुष तिवारी समेत कई युवक थे। आरोप है कि प्रियांशू को एक कमरे में बंद कर रातभर बेरहमी से पीटा गया।
पैसे दो या खुद को गोली मारो
आरोपियों ने प्रियांशू से कहा कि 40 लाख रुपये देने थे, 20 लाख ही मिले हैं, बाकी एक घंटे में इंतजाम करो। असमर्थता जताने पर उसे पिस्टल थमाकर आत्महत्या करने को कहा गया। इस दौरान चाकू से वार कर चेहरे पर गंभीर चोट पहुंचाई गई। मौका पाकर प्रियांशू किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचा और परिजनों को पूरी आपबीती बताई।
पुलिस की दबिश, छत से कूदकर भागा आरोपी
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी मोनू के घाटमपुर स्थित घर पहुंची। पुलिस की आहट मिलते ही आरोपी और उसके साथी छत से कूदकर भागने लगे। मोनू कूदने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया, उसके हाथ-पैर में फ्रैक्चर आया। पुलिस ने कृष्णा सैनी को मौके से दबोच लिया, जिसे जेल भेज दिया गया है। मोनू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बमबाजी का बदला, फिरौती का जाल
पुलिस के अनुसार मोनू का बीते मार्च में बमबाजी के दौरान हाथ उड़ गया था, जिसका जिम्मेदार वह प्रियांशू को मानता था। इसी रंजिश में हत्या के प्रयास का मुकदमा और अपनी ‘ऊपर तक पहुंच’ का हवाला देकर उससे पैसे वसूलता रहा। पीड़ित ने चेन- अंगूठियां बेचकर, दोस्तों से उधार लेकर और एक प्लॉट बेचकर 20 लाख रुपये दिए, बावजूद इसके आरोपी और रकम की मांग करता रहा। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। मामले में कड़ी कार्रवाई का दावा किया गया है।











