अक्षय खन्ना–करिश्मा कपूर का पुराना वीडियो वायरल, फिर चर्चा में आई 90 के दशक की प्रेम-अफवाहें
(रणभेरी): फिल्म ‘धुरंधर’ की जबरदस्त सफलता के बाद अभिनेता अक्षय खन्ना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। फिल्म में रहमान डकैत के किरदार में उनके दमदार अभिनय ने न सिर्फ दर्शकों को प्रभावित किया है, बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़े पुराने किस्सों को भी दोबारा चर्चा में ला दिया है। इसी कड़ी में करिश्मा कपूर की शादी से जुड़ा एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में करिश्मा कपूर दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं। उनसे मिलने अक्षय खन्ना अपने बड़े भाई राहुल खन्ना के साथ पहुंचे हैं। पहले राहुल खन्ना करिश्मा को गले लगाकर शादी की बधाई देते हैं, इसके बाद अक्षय खन्ना आगे बढ़कर करिश्मा का हाथ चूमते हुए उन्हें शुभकामनाएं देते दिखते हैं। यह पल कैमरे में कैद होकर अब वर्षों बाद सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है।

इस वीडियो के सामने आते ही 1990 के दशक में अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर के रिश्ते को लेकर उड़ती रहीं अफवाहें फिर ताजा हो गई हैं। दोनों ने उस दौर में साथ काम किया था और तभी से उनके डेटिंग की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। कहा जाता है कि अजय देवगन से ब्रेकअप के बाद करिश्मा और अक्षय एक-दूसरे के करीब आए थे।
फिल्मी गलियारों में उस समय यह भी चर्चा थी कि दोनों का रिश्ता इतना आगे बढ़ चुका था कि करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने अक्षय के पिता विनोद खन्ना के सामने शादी का प्रस्ताव तक रखा था। हालांकि, अफवाहों के मुताबिक करिश्मा की मां बबीता कपूर इस रिश्ते के पक्ष में नहीं थीं, क्योंकि उस वक्त करिश्मा अपने करियर के चरम पर थीं।
हालांकि, इन तमाम चर्चाओं पर कभी भी अक्षय खन्ना या करिश्मा कपूर की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। बावजूद इसके, ‘धुरंधर’ की सफलता के साथ यह पुराना वीडियो और उससे जुड़ी यादें एक बार फिर दर्शकों के बीच उत्सुकता का विषय बन गई हैं।











