वाराणसी में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पीड़ित 6 माह की हुई गर्भवती, दो के खिलाफ FIR

वाराणसी में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पीड़ित 6 माह की  हुई गर्भवती, दो के खिलाफ FIR

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया। उसे बंधक बनाकर हवस का शिकार बनाया और फिर छोड़कर फरार हो गए।  हैरान करने वाली बात ये है कि किशोरी के पेट में छह माह का बच्चा होने के बाद परिजनों ने गांव के ही दो युवकों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। शिकायत करने पर किशोरी और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी।

दुष्कर्म करने वालों के परिजनों को जानकारी दी तो गैर जाति का हवाला देकर भगा दिया। पीड़िता पुलिस के पास गई तो पुलिस ने दस दिन थाने के चक्कर लगवाए। एसओ ने चौकी इंचार्ज को जांच की बात कही और शनिवार को मामले में केस दर्ज किया गया।

परिजनों ने गांव के ही दो युवकों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने नाबालिग लड़की से पूछताछ कर युवकों के घर दबिश दी। जिसके बाद एक युवक को हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की की मां गूंगी व दिव्यांग है, जबकि पिता भी मंद बुद्धि का है। लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। किशोरी के पेट में छह माह का बच्चा होने के चलते उसकी हालत ठीक नहीं है।

एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी हिरासत में है। पूछताछ की जा रही है दुसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।