वाराणसी में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, नई बाइक न मिलने से था नाराज
वाराणसी (रणभेरी): आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान फाटक इलाके में सोमवार देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 26 वर्षीय अजय कुमार यादव के रूप में हुई है, जो हिन्दुस्तान एरो-नॉटिकल्स लिमिटेड में फिटर के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि वह पिछले कई दिनों से नई बाइक की जिद कर रहा था। परिजनों के मना करने पर उसने यह कदम उठा लिया।
मौसी ने किया था पालन-पोषण
अजय के माता-पिता की मौत बचपन में ही हो चुकी थी। उसका पालन-पोषण मौसी दुर्गा देवी ने किया था। दुर्गा देवी ने बताया, “हमने बचपन से उसे पाला-पोसा और पढ़ा-लिखाकर नौकरी लगवाई। दो दिन से वह नई गाड़ी की जिद कर रहा था। मेरे बेटे ने कहा कि पहले पुरानी गाड़ी चलाना सीख लो, फिर नई खरीद लेंगे। इसी बात पर वह नाराज हो गया।”
कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला शव
मौसी ने बताया कि सोमवार रात अजय और उसके मौसेरे भाई के बीच फिर से गाड़ी को लेकर बहस हुई थी। खाना खाने के लिए बुलाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर अजय फांसी के फंदे से लटक रहा था।
दो दिन पहले भी जताई थी आत्महत्या की कोशिश
मृतक की मौसेरी भाभी पुष्पा ने बताया कि अजय दो दिन पहले भी बालकनी से नीचे कूदने की कोशिश कर चुका था। “हमने बहुत समझाया कि पहले चलाना सीख लो, फिर गाड़ी दिला देंगे, पर वह नहीं माना। आज उसे कानपुर ट्रांसफर के लिए जाना था, लेकिन उसने रात में ही जान दे दी।”
मानसिक रूप से थोड़ा परेशान था युवक
पड़ोसी कैलाश नाथ पांडेय ने बताया कि अजय बचपन से ही जिद्दी स्वभाव का था। जो बात उसके मन में आ जाती थी, उसे पूरा करने तक चैन नहीं मिलता था। दो दिन पहले भी मोहल्लेवालों ने समझाकर उसे नीचे उतारा था। सूचना पर आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।











