बाराबंकी में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, दो की मौत, कई घायल
(रणभेरी): टिकैतनगर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर बाद एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हो गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई और फैक्ट्री से उठता धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देता रहा।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। देर शाम तक मलबा हटाने और अंदर फंसे लोगों की तलाश जारी रही।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि फैक्ट्री के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि अंदर कुछ ऐसी गतिविधियां चल रही थीं, जिससे विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच कराई जा रही है। विस्फोट के बाद फैक्ट्री परिसर में पटाखे लगातार दगते रहे, जिससे बचाव कार्य में दिक्कतें आईं। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि कई घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। फिलहाल प्रशासन मौके पर मौजूद है और हालात पर नजर रखे हुए है।











