वाराणसी में सुरक्षा सख्ती, NSG और ATS ने किया मॉक ड्रिल

वाराणसी में सुरक्षा सख्ती, NSG और ATS ने किया मॉक ड्रिल

वाराणसी (रणभेरी): दिल्ली में हुए हालिया ब्लास्ट के बाद वाराणसी सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी किया है। शहर के सभी संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को रविदास घाट पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने मिलकर मॉक ड्रिल का रिहर्सल किया।

ड्रिल के दौरान NSG जवानों ने गंगा नदी में गंगोत्री क्रूज को रोका और उसे चारों ओर से घेर लिया। पुलिस प्रशासन ने सभी को सूचित किया कि यह सिर्फ अभ्यास है, इसलिए किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। यह रिहर्सल शहर के विभिन्न हिस्सों में किया जा रहा है। प्रमुख ड्रिल 14 नवंबर को सुबह 7 बजे से आयोजित होगी।

रविदास घाट पर NSG और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें आगामी सुरक्षा प्रोटोकॉल और प्रतिक्रिया योजनाओं की समीक्षा की गई। इससे पहले NSG और एयरफोर्स ने मिलकर आतंकवादी हमले की स्थिति में बचाव और जवाबी कार्रवाई का अभ्यास किया था।

गंगा घाटों पर सुरक्षा कड़ी, बोट और ड्रोन पेट्रोलिंग बढ़ी

सुरक्षा एजेंसियों ने गंगा नदी के प्रमुख घाटों अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, नमो घाट और राजघाट पर सुरक्षा बढ़ा दी है। जल पुलिस और NDRF की टीमें लगातार चौकसी में लगी हुई हैं।

नावों की तलाशी, CCTV मॉनिटरिंग और ड्रोन सर्विलांस के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। रात के समय बोट पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी संदिग्ध हरकत पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

सुरक्षा बलों ने बताया कि इन उपायों का उद्देश्य न केवल संभावित खतरे को रोकना है, बल्कि आम लोगों को सुरक्षित और सतर्क बनाए रखना भी है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।