वाराणसी: केस हारने से आहत फरियादी ने तहसील परिसर में लगाई आग, हालत गंभीर
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के राजा तालाब तहसील परिसर में शुक्रवार को एक फरियादी ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। फरियादी वशिष्ठ नारायण गौण (निवासी—जोगापुर, मिर्जामुराद) करीब 50 फीसदी तक झुलस गए हैं। पुलिसकर्मियों और वकीलों ने कपड़ा व मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, वशिष्ठ नारायण का अरविंद बाबू के खिलाफ 122 बाई का मुकदमा तहसीलदार कोर्ट में चल रहा था। कई महीनों से केस लंबित था। तहसीलदार कोर्ट में उनके खिलाफ आदेश हो चुका था, जिसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी कोर्ट में अपील की थी। लेकिन डीएम ने भी अपील निरस्त कर दी। इसी से आहत होकर उन्होंने तहसील परिसर के मंदिर के पास खुद को आग के हवाले कर दिया।
आग लगते ही तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग नजदीक जाने से भी डर रहे थे। घायल अवस्था में वशिष्ठ नारायण न्यायिक व्यवस्था को कोसते रहे। फिलहाल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से वाराणसी के बड़े अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।











