बाबतपुर नहर पुलिया पर दो कार सवारों में भिड़ंत, ओवरटेक को लेकर हुई मारपीट

आधे घंटे तक बाधित रहा वाराणसी-लखनऊ हाईवे, पुलिस ने स्थिति संभाली
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर शनिवार दोपहर बाबतपुर नहर पुलिया के पास ओवरटेक को लेकर दो कार सवारों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान हाईवे पर करीब आधे घंटे तक यातायात ठप रहा। सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस टीम ने स्थिति को संभाला और आवागमन को सामान्य कराया।
जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ के संजरपुर निवासी हरिश्चंद्र यादव अपने ड्राइवर मनोज प्रजापति के साथ बाबतपुर एयरपोर्ट रिश्तेदार को लेने जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही बिहार नंबर की एक अन्य कार ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रोक ली। आरोप है कि उस कार में सवार एक महिला और दो पुरुषों ने साइड न देने को लेकर ड्राइवर मनोज से गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। झगड़े के दौरान हमलावरों ने ईंट से कार का शीशा भी तोड़ दिया।
घटना के बाद ड्राइवर मनोज प्रजापति ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया और जाम हटवाकर यातायात बहाल किया।
बड़ागांव थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 112 नंबर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया था। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।