वाराणसी में पारिवारिक कलह के चलते युवक ने लगाई फांसी, शव को भेजा पोस्टमार्टम

 वाराणसी में पारिवारिक कलह के चलते युवक ने लगाई फांसी, शव को भेजा पोस्टमार्टम

वाराणसी (रणभेरी): फूलपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में बुधवार की देर रात पारिवारिक कलह से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना से गांव में सनसनी फैल गई।

मृतक की पहचान विन्ध्य कुमार दुबे (38 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसने अपने कमरे में पंखे की कुंडी से चादर के सहारे फांसी लगा ली। सूचना पर बाबतपुर चौकी इंचार्ज सत्यजीत सिंह मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर स्थित मर्चरी हाउस भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, मृतक का पत्नी से पिछले एक वर्ष से विवाद चल रहा था। उसकी पत्नी 9 वर्षीय पुत्री के साथ मायके में रह रही थी। पत्नी से अलगाव और पारिवारिक तनाव के चलते वह अवसादग्रस्त हो गया था। मृतक के पिता कुम्भनाथ पिछले वर्ष लकवाग्रस्त हो गए थे। तीन भाइयों में विन्ध्य कुमार सबसे छोटा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।