वाराणसी एयरपोर्ट पर रद्द हुईं नौ उड़ानें, 62 लेट
वाराणसी (रणभेरी): लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को मौसम और ऑपरेशनल कारणों से उड़ानों का संचालन प्रभावित रहा। सोमवार को नौ उड़ानें रद्द रहीं। 62 उड़ानें देरी से पहुंचीं और रवाना हुईं। ऐसा इस सीजन में पहली बार हुआ। ठंड में यात्रियों को परेशान होना पड़ा। सोमवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली उड़ान को रद्द कर दिया गया। इंडिगो की हैदाराबाद-वाराणसी-हैदराबाद उड़ान, इंडिगो की बंगलूरू-वाराणसी-बंगलूरू उड़ान और इंडिगो की ही मुंबई-वाराणसी-मुंबई उड़ान को रद्द कर दिया गया। लेट से आने-जाने वाले विमानों की संख्या ने भी अब तक के रिकॉर्ड तोड़े। सोमवार को 62 उड़ानें लेट से आई और रवाना हुईं।
इनमें बुद्धा एयर की काठमांडू-वाराणसी-काठमांडू 5 घंटे 41 मिनट, एयर इंडिया की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली 4 घंटे 16 मिनट, अकासा एयर की बंगलूरू-वाराणसी-बंगलूरू 2 घंटे 23 मिनट देर रहे। कोहरे ट्रेनों को प्रभावित कर रहा है। सोमवार को भी असर देखने को मिला। सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 9 घंटे 20 मिनट लेट रही। ट्रेन के वाराणसी पहुंचने का समय सुबह 8.05 था, लेकिन लेट होने के कारण शाम 5.15 पर पहुंची। 8 अन्य ट्रेनें भी लेट रहीं। कैंट स्टेशन के पूछताछ केंद्र से मिली सूचना के अनुसार, ट्रेन संख्या 22436 नई दिल्ली से चलकर वाराणसी आने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 2.15 घंटे की देरी से दोपहर 2 बजे की जगह शाम 4.15 पर पहुंची। ट्रेन संख्या 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक घंटा 5 मिनट की देरी से सुबह 4.40 बजे की जगह सुबह 5.45 पर आई। ट्रेन संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 3 घंटा 20 मिनट की देरी से रात 2.35 की जगह सुबह 5.45 बजे पहुंची। 12560 शिवगंगा एक्सप्रेस 2 घंटा 50 मिनट की देरी से सुबह 6.10 की जगह सुबह 9 बजे पहुंची। 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सुबह 8.05 बजे की जगह शाम 5.15 बजे पहुंची। यह ट्रेन सर्वाधिक 9 घंटा 20 मिनट लेट रही।
ऐसे ही लोकमान्य तिलक से चलकर वाराणसी आने वाली 11061 एलटीटी जयनगर एक्सप्रेस दोपहर 12.25 बजे से 1 घंटे लेट होकर 1.25 बजे वाराणसी स्टेशन आई। 11071 कामायनी एक्सप्रेस शाम के 7:45 बजे की जगह 2 घंटा 15 मिनट की देरी से रात 10.00 बजे वाराणसी स्टेशन पर पहुंची। देहरादून से आने वाली 12370 कुंभ एक्सप्रेस दोपहर 1.10 की जगह 5 घंटा 50 मिनट देर होकर शाम 7 बजे पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा।











