Sawan 2025: सावन के पहले सोमवार पर काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ा आस्था का हुजूम, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पों की बारिश

Sawan 2025: सावन के पहले सोमवार पर काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ा आस्था का हुजूम, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पों की बारिश

वाराणसी (रणभेरी): आज सावन के पहले सोमवार पर 14 जुलाई 2025 को द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री काशी विश्वनाथ धाम आस्था के जनसैलाब से सराबोर हो गया। देश और दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए तड़के सुबह से ही कतारों में लगे हुए हैं। 

मंगला आरती के बाद काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार का पट खुला तो श्रद्धालुओं की खुशी से झूम उठे साथ ही हर-हर महादेव के उद्घोष करने लगे। जिससे एक अद्भुत और भक्तिमय वातावरण का बन गया। जलाभिषेक के लिए भक्तों को केवल 1 सेकंड का समय मिल रहा है।

चप्पे-चप्पे की चौकसी के बीच रेड कार्पेट से होकर भक्तों के दर्शन-पूजन का सिलसिला सुबह से जारी है। धाम तक श्रद्धालुओं को पहुंचने के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया है। सुबह से ही लाखों भक्तों ने बाबा के आंगन में पहुंचकर मत्था टेका। बाबा धाम में फूल बरसाकर श्रद्धालु और कांवड़ियों का स्वागत किया गया। धाम की सीसीटीवी से निगरानी हो रही है। श्रद्धालु जिग जैग बैरिकेडिंग से होकर बाबा का जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं। 

छह द्वार से श्रद्धालुओं के प्रवेश की व्यवस्था की गई है। रविवार शाम से ही कांवड़ियों के कदम बाबा धाम की ओर चल पड़े थे। बोल-बम का जयकारा लगाते हुए श्रद्धालुओं की टोली धाम में पहुंच रही है। जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु शाम से ही बैरिकेडिंग में कतारबद्ध हो गए। मंगला आरती के बाद धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुल गए। श्रावण मास के पहले सोमवार को महादेव की चल प्रतिमा का शृंगार देखने के लिए श्रद्धालु उत्साहित दिखे।

मेयर अशोक तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालु हाथों में लोटा लिए पैदल चलकर दश्वाश्मेध घाट पर स्नान के लिए पहुंचे। स्नान के बाद गंगा जल भरकर हर- हर महादेव का उद्घोष करते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर जलाभिषेक किया।