वाराणसी : रिश्वतखोरी के आरोप में मंडुवाडीह थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, जलपुलिस समेत 11 इंस्पेक्टरों की नई तैनाती

वाराणसी : रिश्वतखोरी के आरोप में मंडुवाडीह थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, जलपुलिस समेत 11 इंस्पेक्टरों की नई तैनाती

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार रात  इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद मंडुवाडीह एसओ भरत उपाध्याय को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके स्थान पर अजय राय वर्मा को मंडुवाडीह थाने की कमान सौंपी गई है। पुलिस आयुक्त ने सभी निरीक्षकों को तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। 

मारपीट में नामजद आरोपी के भाई से 35 हजार रुपए की रिश्वतखोरी के आरोप में मंडुवाडीह इंस्पेक्टर भरत उपाध्याय को लाइन हाजिर कर दिया गया। इस थाने के दरोगा-सिपाही शाम को जेल जा चुके हैं।वहीं इंस्पेक्टर अजय राय वर्मा को मंडुवाडीह थाने का नया SHO बनाया गया है। इसके अलावा चार्ज के लिए प्रतीक्षारत इंस्पेक्टर राजकिशोर पाण्डेय को जल पुलिस का नया इंचार्ज के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस कमिश्नर ने सभी को तत्काल प्रभाव से चार्ज लेने का निर्देश दिया है।

शुक्रवार शाम पुलिस कमिश्नर ने शिकायतों और कार्यशैली के आधार पुलिस कमिश्नर ने पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक जगदीश कुशवाहा को प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना बनाया है। इसी तरह योगेंद्र प्रसाद को प्रभारी डायल 112, प्रभारी जनशिकायत प्रकोष्ठ रहे दीनानाथ यादव को वाचक न्यायालय पुलिस आयुक्त, निरीक्षक अपराध थाना कैंट रहे संतोष कुमार पासवान को प्रभारी महिला संबंधी शाखा एवं प्रभारी मिशन शक्ति बनाया गया है। 

साइबर क्राइम थाना में तैनात निरीक्षक राजकिशोर पांडेय को प्रभारी जल पुलिस, प्रभारी महिला संबंधी शाखा एवं प्रभारी मिशन शक्ति रहे निरीक्षक विद्याशंकर शुक्ल को अतिरिक्त निरीक्षक थाना मंडुवाडीह, पुलिस लाइन में तैनात रहे निरीक्षक विवेक कुमार को अतिरिक्त निरीक्षक थाना सिगरा बनाया गया है। वहीं वाचयक न्यायालय पुलिस आयुक्त सुहैल अहमद को प्रशिक्षण कोर्स के लिए कार्यमुक्त किया गया है।