वाराणसी : विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

वाराणसी : विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने ससुराल वालों  पर लगाया हत्या का आरोप

रात में मां को किया था फोन,  बोली, “मुझे बचा लो, ये लोग मार देंगे”
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में पंखे के सहारे फंदे से लटकता मिला। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि ससुरालियों ने उसकी हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है।

फोन पर बोली- मुझे मार रहे हैं, बचा लो

सोनारपुरा निवासी गोवर्धन खरवार की बेटी नेहा की शादी जनवरी 2023 में गुरुदेव नगर सुसुवाही के रहने वाले आशीष उर्फ आशु (रेलवे लोको पायलट) से हुई थी। नेहा अपने पति के साथ ससुराल गुरुदेव नगर कॉलोनी, करमनबीर, सुसुवाही में रहती थी।

नेहा के भाई विवेक ने बताया कि गुरुवार रात करीब पौने एक बजे बहन ने मां के मोबाइल पर फोन किया और रोते हुए कहा -“मुझे ससुराल वाले मार रहे हैं, बचा लो, ये लोग मुझे मार डालेंगे।” इसके कुछ ही देर बाद फोन कट गया। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो नेहा का शव पंखे से लटक रहा था। परिवार उसे आनन-फानन में ट्रामा सेंटर ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पड़ोसी बोले- रात में सुनाई दी थी चीखें

स्थानीय लोगों के अनुसार, रात में नेहा के घर से चिल्लाने और झगड़े की आवाजें आ रही थीं। बाद में सब कुछ शांत हो गया। सुबह जब घटना की जानकारी फैली तो इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर भेलूपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और पड़ोसियों से पूछताछ की।

पति पर मामी से अवैध संबंध का आरोप

नेहा के भाई विवेक ने बताया कि बहन का पति अपनी मामी के साथ अवैध संबंध रखता था। नेहा इसके खिलाफ आवाज उठाती थी, जिस पर आए दिन विवाद होता था। कुछ दिन पहले भी उसकी पिटाई की गई थी।

भाग रहे आरोपियों को पड़ोसी ने पकड़ा

घटना के बाद ससुराल वाले घर से भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी पड़ोसी फौजी संजय राय की पत्नी किरन राय ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उनसे झगड़ा भी किया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पति, सास और ससुर को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया, “प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”