गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: 25 मौतों के बाद फरार लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड से डिपोर्ट, दिल्ली एयरपोर्ट पर गोवा पुलिस ने दबोचा
(रणभेरी): गोवा के चर्चित नाइट क्लब ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ अग्निकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड से भारत डिपोर्ट कर लाया गया है। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे भारतीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ दोनों भाई इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, दिल्ली पहुंचे, जहां पहले से मौजूद गोवा पुलिस की टीम ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अब दोनों आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी। रिमांड मिलते ही गोवा पुलिस उन्हें लेकर गोवा रवाना होगी, जहां 6 दिसंबर को हुए भीषण अग्निकांड की जांच तेज की जाएगी।
आग की लपटों के बीच बुक हुआ था फरारी का टिकट
जांच एजेंसियों के मुताबिक, लूथरा ब्रदर्स ने थाईलैंड के लिए फ्लाइट टिकट उसी समय बुक किए, जब उनके नाइट क्लब में आग बुझाने और फंसे लोगों को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें जूझ रही थीं। अधिकारियों ने बताया कि 6 दिसंबर की रात 1:17 बजे दोनों ने एक ऑनलाइन ट्रैवल वेबसाइट पर लॉग-इन कर टिकट बुक किए और कुछ ही घंटों बाद सुबह 5:30 बजे इंडिगो फ्लाइट 6E-1073 से दिल्ली होते हुए फुकेट के लिए रवाना हो गए।
फुकेट में खाना खाने निकले, वहीं दबोचे गए
सूत्रों के अनुसार, 9 दिसंबर को थाई अधिकारियों को इनपुट मिला कि भारत में वांछित दोनों भाई फुकेट में छिपे हैं। भारतीय एजेंसियों की सूचना पर थाई पुलिस और इमिग्रेशन ने होटलों पर निगरानी बढ़ा दी।
11 दिसंबर को जब दोनों भाई होटल से बाहर खाना खाने निकले, तो उनकी पहचान और यात्रा दस्तावेजों की जांच के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद बैंकॉक से उन्हें भारत डिपोर्ट किया गया।
इंटरपोल नोटिस और दो राज्यों में जांच
गोवा पुलिस ने विदेश मंत्रालय और CBI के माध्यम से इंटरपोल से मदद मांगी थी, जिसके बाद लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी हुआ। चूंकि आरोपी, उनके बिजनेस पार्टनर और कई कर्मचारी दिल्ली के निवासी हैं, इसलिए इस मामले की जांच में अब दिल्ली पुलिस भी शामिल है। दिल्ली में भी अग्निकांड को लेकर एक केस दर्ज किया गया है।
42 कंपनियों से कनेक्शन, फर्जीवाड़े की आशंका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सौरभ और गौरव लूथरा बिर्च नाइट क्लब के अलावा 42 अन्य कंपनियों से भी जुड़े हैं। इनमें से कई कंपनियां सिर्फ कागजों पर मौजूद बताई जा रही हैं। इन सभी कंपनियों का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के एक ही पते- 2590, ग्राउंड फ्लोर, हडसन लाइन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली—पर है। कॉर्पोरेट रिकॉर्ड में दोनों भाई कई फर्जी कंपनियों और LLPs में डायरेक्टर या पार्टनर के तौर पर दर्ज हैं। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी संरचनाओं का इस्तेमाल अक्सर बेनामी लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया जाता है, हालांकि इसकी जांच अभी जारी है।
25 जिंदगियां और कई सवाल
गौरतलब है कि 6 दिसंबर को बिर्च नाइट क्लब में लगी आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना ने नाइटलाइफ, सुरक्षा इंतजामों और प्रशासनिक लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। अब लूथरा ब्रदर्स की गिरफ्तारी के बाद उम्मीद है कि इस त्रासदी के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आएगी और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी।











