ब्राजील में कुदरत का कहर: तूफान में ढही 40 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी

ब्राजील में कुदरत का कहर: तूफान में ढही 40 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी

(ब्राजील): दक्षिणी ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य के गुआइबा शहर में सोमवार दोपहर आए भीषण तूफान ने बड़ा हादसा होते-होते टाल दिया। तेज हवाओं की चपेट में आकर यहां स्थापित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की करीब 40 मीटर ऊंची विशाल प्रतिमा अचानक गिर गई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इसकी पुष्टि स्थानीय प्रशासन और प्रतिमा की मालिक कंपनी हावन ने की है।

यह प्रतिमा गुआइबा में स्थित हावन रिटेल मेगास्टोर के पार्किंग एरिया में लगी हुई थी, जो एक फास्ट-फूड आउटलेट के समीप है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तूफान के दौरान अचानक तेज हवा चली और देखते ही देखते मूर्ति असंतुलित होकर गिर पड़ी।

हवा के दबाव में झुकी, फिर टूटी

दक्षिणी ब्राजील के ऊपर सक्रिय तूफानी सिस्टम के चलते तेज हवाओं ने इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। सामने आए वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तेज हवा के दबाव में मूर्ति पहले झुकती है और फिर अचानक गिरकर कई टुकड़ों में टूट जाती है। गिरते ही प्रतिमा का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त, पेडेस्टल सुरक्षित

लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्रतिमा करीब 114 फीट (लगभग 40 मीटर) ऊंची थी। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि गिरने से मूर्ति का केवल ऊपरी हिस्सा, जो लगभग 24 मीटर (78 फीट) का था, क्षतिग्रस्त हुआ है, जबकि नीचे बना करीब 11 मीटर ऊंचा पेडेस्टल सुरक्षित रहा। हावन कंपनी ने बताया कि यह प्रतिमा वर्ष 2020 में स्टोर के उद्घाटन के समय स्थापित की गई थी और इसके पास सभी आवश्यक तकनीकी सर्टिफिकेट मौजूद थे।

हादसे के तुरंत बाद प्रशासन ने इलाके को घेर लिया और सुरक्षा के मद्देनज़र आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई। कुछ ही घंटों में विशेषज्ञ टीमों को मलबा हटाने के लिए मौके पर भेज दिया गया।

मेयर ने बताया, समय रहते टला बड़ा हादसा

गुआइबा के मेयर मार्सेलो मारानाटा ने कहा कि इस घटना में किसी के घायल न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। उन्होंने मौके पर त्वरित कार्रवाई करने वाली टीमों की सराहना की और बताया कि नगर प्रशासन ने राज्य की सिविल डिफेंस के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र की सुरक्षा जांच की है। यह घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे, तूफान के सबसे तेज दौर में हुई।

90 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार, गुआइबा और आसपास के इलाकों में हवाओं की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रही, जबकि कुछ स्थानों पर झोंके 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक दर्ज किए गए। इससे पहले सिविल डिफेंस ने गंभीर मौसम चेतावनी जारी कर लोगों को मोबाइल पर आपात संदेश भेजे थे।

तूफान का असर केवल गुआइबा तक सीमित नहीं रहा। रियो ग्रांडे डो सुल के कई हिस्सों में ओलावृष्टि, पेड़ गिरने, छतों को नुकसान और अस्थायी बिजली कटौती की घटनाएं सामने आईं। भारी बारिश के कारण कुछ सड़कों पर जलभराव भी देखा गया।

तकनीकी जांच के आदेश

हावन कंपनी ने कहा है कि घटना की तकनीकी जांच कराई जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि प्रतिमा के गिरने की वजह केवल मौसम थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण भी जिम्मेदार रहा। फिलहाल स्टोर के बाकी हिस्सों में काम सामान्य रूप से जारी है, जबकि मूर्ति वाले क्षेत्र को एहतियातन बंद रखा गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार से हालात में सुधार की उम्मीद जताई है, हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश जारी रह सकती है।