उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में लगी आग, श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में लगी आग, श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी

(रणभेरी): उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के नंबर 1 पर स्थित अगेट वंतिका गेट के कंट्रोल रूम के ऊपर सोलर पैनल के कंट्रोल और बैटरी में सोमवार को आग लग गई है। इसके बाद मंदिर परिसर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग मंदिर परिसर के सीसीटीवी कंट्रोल रूम के ऊपर रखी बैटरी में लगी थी। इस घटना में अभी तक कोई घायल नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। फिलहाल में मंदिर में जाने से भक्तों को रोका गया है।