झांसी में बीच चौराहे पर पति ने पत्नी पर ब्लेड से किया हमला, लोगों ने बचाई जान, पत्नी बोली-मुझे होटल में सप्लाई करना चाहता

(रणभेरी): झांसी जिले के उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा चौराहे पर बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक पति ने बीच सड़क पर अपनी पत्नी पर ब्लेड से हमला कर जान से मारने की कोशिश की। आरोपी ने पत्नी के गले और चेहरे पर कई बार ब्लेड से वार किए और बाल पकड़कर घसीटा। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़े और उसे बचाया। गुस्साए लोगों ने आरोपी पति की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान महानगर निवासी दीपक के रूप में हुई है। उसकी शादी करीब तीन साल पहले कटेरा के कगर गांव की रहने वाली रंजना अहिरवार (26) से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गए थे। लगातार झगड़ों के चलते शादी के एक साल बाद ही दोनों अलग-अलग रहने लगे। रंजना अपनी छोटी बेटी के साथ बंगरा में रहती है और यहां एक फाइनेंस ऑफिस में नौकरी करती है। वहीं, पति-पत्नी के बीच तलाक का मामला पिछले दो साल से अदालत में विचाराधीन है।
बुधवार को भी दोनों की कोर्ट में तारीख थी। रंजना के अनुसार, वह कोर्ट में मौजूद थी लेकिन दीपक को लगा कि पत्नी नहीं आई। इस बात से नाराज होकर वह शाम को उसके ऑफिस पहुंच गया और वहां झगड़ा करने लगा। ऑफिस स्टाफ ने बीच-बचाव कर उसे बाहर निकाल दिया। इसके बाद दीपक ने मौका पाकर बंगरा चौराहे पर पत्नी पर हमला कर दिया।
रंजना ने बताया कि जैसे ही वह ऑफिस से छुट्टी के बाद घर जाने के लिए निकली, चौराहे पर पति पहले से घात लगाए खड़ा था। उसने अचानक हमला कर दिया, बाल पकड़कर उसे सड़क पर गिरा दिया और गले व चेहरे पर ब्लेड से कई वार किए। महिला की चीखें सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। लोगों ने न सिर्फ रंजना की जान बचाई बल्कि आरोपी की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।
पीड़िता का आरोप है कि उसका पति होटलों में लड़कियां सप्लाई करता है और उसी धंधे में उसे भी शामिल करना चाहता था। मना करने पर आए दिन मारपीट करता था। कई बार शराब के नशे में भी उसने उत्पीड़न किया। आखिरकार वह मायके लौट आई और न्यायालय का सहारा लिया।
इस मामले में आरोपी दीपक ने पुलिस पूछताछ में कहा कि वह पत्नी को घर ले जाना चाहता था। ऑफिस से भगाए जाने पर उसने गुस्से में आकर हमला कर दिया। वहीं, टहरौली सीओ अरुण कुमार राय ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग दिनदहाड़े चौराहे पर हुई वारदात को लेकर हैरान हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और रंजना को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।