वाराणसी: एमएलसी आशुतोष सिन्हा और परिवार के नाम मतदाता सूची से गायब

वाराणसी: एमएलसी आशुतोष सिन्हा और परिवार के नाम मतदाता सूची से गायब

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में स्नातक और शिक्षक निर्वाचन की मतदाता सूची जारी होते ही बड़ी संख्या में आवेदकों के नाम गायब होने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सूची में बनारस के वर्तमान स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा और उनके परिवार का नाम न होने पर हड़कंप मच गया। एमएलसी ने इसे भाजपा और सरकार की साजिश करार देते हुए कड़ा विरोध जताया।

सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ समेत कई नेताओं ने डीएम और कमिश्नर से मुलाकात कर इस अनियमितता पर आपत्ति दर्ज कराई। आशुतोष सिन्हा ने बताया कि उन्होंने स्वयं और अपने परिवार के सदस्य फॉर्म भरकर समय पर जमा किए थे, लेकिन सूची में उनका नाम नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा प्रत्याशी होने के कारण उनके नाम को मतदाता सूची से हटाया गया है।

सिन्हा ने कहा, "पिछले चुनाव में मैं और मेरे परिवार वोटर थे, तभी तो मैं प्रत्याशी बन सका। अब किसी षड्यंत्र के तहत नाम हटाया गया है। मेरे पास फॉर्म का रिसीविंग भी है।" उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी वाराणसी से जांच कर दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को 11 बजे जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी से मिला और स्नातक एमएलसी मतदाता सूची तथा एसआईआर में धांधली पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। पार्टी का आरोप है कि बड़े पैमाने पर सपा समर्थकों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किए गए हैं।

सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा, "वाराणसी जिला प्रशासन भाजपा के इशारे पर कार्य कर रहा है। एसआईआर और एसएआर के नाम पर मतदाताओं के नाम बदलना, फॉर्म की संख्या छिपाना सभी धांधली के संकेत हैं।"

जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक हफ्ते के भीतर इन त्रुटियों को सुधारने का आश्वासन दिया है। सपा ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिन के भीतर अनियमितताओं को दूर नहीं किया गया, तो वह सड़कों पर आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

इस विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा प्रदीप जायसवाल, पूर्व मेयर प्रत्याशी डॉक्टर ओपी सिंह, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपचंद गुप्ता, और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय मिश्रा व दिलशाद अहमद डिल्लू शामिल रहे।