अंतिम संस्कार का बहाना या बड़ी साजिश? चिता पर शव की जगह मिला प्लास्टिक का पुतला, ब्रजघाट में हड़कंप
(रणभेरी): हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट क्षेत्र में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब अंतिम संस्कार के लिए पहुंची एक कार से निकला कथित शव असल में प्लास्टिक का पुतला निकला। दो युवक घाट पर लकड़ियां सजाकर चिता तैयार कर चुके थे और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू ही करने वाले थे कि मौके पर मौजूद एक व्यक्ति को शक हो गया।
सूत्रों के मुताबिक, संदेह के बाद कुछ लोगों ने कफन को हटाया तो चिता पर रखे शव की जगह प्लास्टिक का पुतला देखकर सभी स्तब्ध रह गए। इसी बीच दूसरे अंतिम संस्कार के लिए आए ग्रामीणों ने भी यह दृश्य देखा और दोनों युवकों को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया।
घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं। प्राथमिक जांच में अंदेशा जताया जा रहा है कि यह किसी बड़ी धोखाधड़ी या आपराधिक साजिश का हिस्सा हो सकता है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर बीमा राशि हड़पने, किसी अपराधी को मृत घोषित कर कानून से बचाने या किसी बड़े क्राइम प्लान के तहत पुतले को चिता पर जलाने की तैयारी की जा रही थी।
पुलिस दोनों युवकों से कड़ी पूछताछ कर रही है और कार तथा अन्य सामान को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की परतें खोलने के लिए बीमा रिकॉर्ड, स्थानीय गायब व्यक्तियों की जानकारी और मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है।
फिलहाल घटना ने ब्रजघाट और आसपास के इलाकों में दहशत और कौतूहल दोनों बढ़ा दिए हैं। पुलिस ने जल्द पूरी साजिश का खुलासा करने का भरोसा जताया है।











