प्रयागराज: अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान पर भड़काऊ रील के चलते FIR दर्ज

प्रयागराज: अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान पर भड़काऊ रील के चलते FIR दर्ज

(रणभेरी): प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद (20) पर भड़काऊ सोशल मीडिया रील के कारण बुधवार देर रात धूमनगंज थाने में पहला मुकदमा दर्ज किया गया। मामला उस वीडियो से जुड़ा है, जो हाल ही में एक शादी समारोह के दौरान अबान का था। वीडियो में धमकी भरे डायलॉग और गाने का बैकग्राउंड लगाया गया था।

धूमनगंज थाने के सब इंस्पेक्टर आदित्य सिंह ने शिकायत में कहा कि इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर समाज में दहशत फैलाने की कोशिश की गई। एसीपी धूमनगंज अजयेंद्र यादव ने बताया कि BNS की धारा 353 के तहत अबान और उसके साथी हमजा समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह धारा उन लोगों के लिए है, जो जानबूझकर झूठी अफवाहें या भड़काऊ बयान फैलाकर सार्वजनिक शांति और धार्मिक सौहार्द को प्रभावित करते हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं। कई यूजर्स ने लिखा कि अतीक-अशरफ की हत्या के बावजूद अबान दहशत फैलाने से पीछे नहीं है। एक यूजर ने टिप्पणी की, “रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठन नहीं गई…”

अबान अहमद कौन हैं?

अबान अतीक अहमद का पांचवां और सबसे छोटा बेटा है। उसका बड़ा भाई अहजम, और दो अन्य भाई उमर और अली जेल में हैं। तीसरे भाई असद की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है। उमेश पाल हत्याकांड के समय अबान और अहजम नाबालिग थे और उन्हें राजरूपपुर बालगृह भेजा गया था। 4 अक्टूबर 2023 को अहजम बालिग हो गया, और 9 अक्टूबर को दोनों भाइयों को उनकी बुआ परवीन कुरैशी के हवाले किया गया।

रिहा होने के बाद अबान और अहजम शहर में नजर नहीं आए। 26 नवंबर को अबान का भड़काऊ वीडियो सामने आया, जिसमें वह लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ दिखाई दिया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सुरक्षा के बावजूद वह कैसे सार्वजनिक रूप से ऐसे काफिले में घूम रहा था और वीडियो किसने और किस मकसद से बनाया।

सुधारगृह से रिहाई के बाद अबान की पहली बार सार्वजनिक उपस्थिति

17 सितंबर 2025 को अबान सुधारगृह से छूटने के बाद पहली बार सामने आया। वीडियो में वह तीन कारों के काफिले के साथ नैनी सेंट्रल जेल में अपने भाई अली से मिलने पहुंचे। वीडियो में अबान का हावभाव पूरी तरह बदला हुआ दिख रहा था। वह मोटा और दाढ़ी वाला दिखाई दिया और सफेद अंगौछा लगाकर अपने चेहरे को बार-बार ढकते हुए जेल गेट की ओर बढ़ा।

अतीक-अशरफ की हत्या की पृष्ठभूमि

15 अप्रैल 2023 को अतीक और अशरफ से धूमनगंज थाने में एसटीएफ और यूपी एटीएस ने पूछताछ की। उसी रात हथियार बरामद करने के बाद दोनों को कॉल्विन हॉस्पिटल ले जाया गया। रात 10:35 बजे अतीक और अशरफ पर गोलीबारी हुई, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।