अयोध्या में बम की अफवाह से दो ट्रेनें स्टॉप, युवक गिरफ्तार
(रणभेरी): अयोध्या में गुरुवार दोपहर फिरोजपुर–धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस (13308/13508) में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही ट्रेन को पटरंगा रेलवे स्टेशन पर रोककर सुरक्षा एजेंसियों ने हर बोगी की सघन जांच शुरू की। करीब दो घंटे तक चली तलाशी के दौरान यात्रियों में दहशत और बेचैनी का माहौल बना रहा।
सूचना के बाद बम डिस्पोजल स्क्वायड, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जिला पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी ग्रामीण और रुदौली सर्किल की पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही और हालात पर नजर बनाए रखी।
मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने फैलाया अफवाह
जांच में पता चला कि झारखंड के हजारीबाग निवासी अनंत राज नाम के युवक ने झूठी सूचना दी थी। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी का मानसिक रूप से अस्वस्थ होना सामने आया है। जीआरपी बाराबंकी ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक रमांकर यादव ने बताया कि युवक रुड़की से कोडरमा जा रहा था। “वह सिरफिरा लग रहा है और उसने दिमाग की खुराफात में ट्रेन में बम होने की अफवाह फैलाई,” उन्होंने कहा- सौभाग्य से सुरक्षा बलों की तत्परता के चलते कोई अनहोनी नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित रहे।
अफवाह का असर कई ट्रेनों पर
गंगा सतलुज एक्सप्रेस के रुकने की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस को भी दरियाबाद स्टेशन पर 1:35 बजे से 3:00 बजे तक रोकना पड़ा।
घटनाक्रम मिनट-दर-मिनट
1:00 बजे — गंगा सतलुज एक्सप्रेस दरियाबाद स्टेशन पहुंची
1:02 बजे — ट्रेन दरियाबाद स्टेशन से रवाना
1:05 बजे (लगभग) — ट्रेन लगभग 5 किमी आगे बढ़ी, उसी दौरान बम की सूचना मिली
1:20 बजे — ट्रेन को पटरंगा स्टेशन पर रोक दिया गया
3:53 बजे — तलाशी पूरी होने के बाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया
फर्जी सूचना फैलाने वाले युवक की गिरफ्तारी के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली, जबकि रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह की अफवाह फैलाना गंभीर अपराध है और ऐसी हरकतों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।











