लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर दर्दनाक हादसा: ट्रक की चपेट में आई महिला की मौत, मासूम बेटी बची
(रणभेरी): बाराबंकी के लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जैदपुर थाना क्षेत्र के छंदवल गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर बैठी महिला सड़क पर गिर गई और ट्रक उसे कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल और दो वर्षीय मासूम बच्ची बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, रामसनेहीघाट के बक्खापुरवा सनौली निवासी राजेश कुमार (33) और उनकी पत्नी रोली वर्मा (32) की शुक्रवार को शादी की वर्षगांठ थी। दंपती सुबह अपनी दो वर्षीय बेटी रितिका के साथ सफदरगंज क्षेत्र स्थित ज्वालामुखी मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। हाईवे पर पहुंचते ही पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर जा गिरे। इसी दौरान ट्रक गुजरते हुए रोली को कुचलता चला गया।
रोली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजेश के सिर में गंभीर चोट आई। बच्ची चमत्कारिक रूप से सुरक्षित रही। घटना स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोगों ने घायल राजेश को संभाला, साथ ही पुलिस को सूचना दी।
हादसे के बाद दिल दहला देने वाला मंज़र देखने को मिला। पत्नी का शव देखकर राजेश फफक पड़ा, वहीं सड़क पर बैठी छोटी रितिका लगातार “मम्मी... मम्मी” पुकारते हुए रो रही थी, लेकिन उसे शायद यह समझ नहीं कि उसकी मां अब कभी वापस नहीं आएगी।
जैदपुर थाना प्रभारी संतोष सिंह के अनुसार, फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और वाहन की पहचान के लिए आसपास के CCTV खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।











