गंगा आरती में शामिल हुए धनुष और कृति सेनन, 28 नवंबर से बड़े पर्दे पर मचाने को तैयार ‘तेरे इश्क में’ का धमाका

गंगा आरती में शामिल हुए धनुष और कृति सेनन, 28 नवंबर से बड़े पर्दे पर मचाने को तैयार ‘तेरे इश्क में’ का धमाका

(रणभेरी): काशी की प्राचीनता और बॉलीवुड की चमक मंगलवार को एक साथ दिखाई दी, जब अभिनेत्री कृति सेनन और साउथ सुपरस्टार धनुष अपनी नई फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के प्रमोशन के सिलसिले में वाराणसी पहुंचे। फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसका ट्रेलर IP मॉल में लॉन्च किया गया, जहां भारी भीड़ कलाकारों की एक झलक पाने के लिए उमड़ी रही।

ट्रेलर लॉन्च के बाद दोनों सितारों की यात्रा ग्लैमर से आगे आध्यात्मिक रंगों में रंग गई। कृति और धनुष ने पारंपरिक रूप से बाबा विश्वनाथ के दरबार में पूजा-अर्चना की और फिर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होकर घाटों की अध्यात्मिक रौशनी को महसूस किया। आरती के दौरान वातावरण में भक्ति घुली थी और दोनों कलाकार पूरी तरह उस माहौल में डूबे नजर आए।

कृति सेनन ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा वाराणसी की आध्यात्मिक ऊर्जा और संस्कृति ने मुझे गहराई से प्रभावित किया है। यहां आकर खुद को बेहद भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। काशी में हमेशा पॉजिटिव फील होता है।”
उन्होंने यह भी बताया कि 2016 में वह पहली बार काशी आई थीं, लेकिन इस बार शहर बिल्कुल बदल चुका और निखर चुका दिखाई दे रहा है।

फिल्म ‘तेरे इश्क में’ शंकर और मुक्ति के प्रेम की कहानी है एक ऐसी लव स्टोरी जो तर्क, समय और किस्मत को चुनौती देती है। फिल्म के निर्माता आनंद एल. राय भी कलाकारों के साथ काशी पहुंचे और उन्होंने शहर से अपने विशेष लगाव को दोहराया। “काशी हमेशा मेरी फिल्मों में खास रही है, यहां की रूहानियत को शब्दों में बांध पाना नामुमकिन है।

धनुष इस यात्रा में भावनात्मक रूप से बेहद जुड़े हुए दिखाई दिए। उनकी आवाज में अपनापन साफ झलक रहा था, जब उन्होंने कहा,काशी मेरे लिए सिर्फ एक शहर नहीं, यह एक आध्यात्मिक जागृति है। यहां की गलियां, लोक संस्कृति, लोग सब कुछ दिल को छू लेता है। हर गली और हर घाट से जुड़कर मैंने खुद को महादेव के चरणों में समर्पित कर दिया है।

कृति ने भी अपने पुराने दिनों की याद में मुस्कुराते हुए बताया कि वह पहली बार काशी एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए आई थीं। विज्ञापन भले रिलीज न हुआ हो, लेकिन काशी की यादें उनसे कभी दूर नहीं हुईं।“मैंने आनंद सर से कहा था कि फिल्म रिलीज से पहले बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद ज़रूर लेना है और आज वो पूरा हुआ। यहां हमेशा अंदर तक सुकून मिलता है।”

फिल्म का टीजर पहले ही दर्शकों के बीच काफी चर्चा बटोर चुका है। 2 मिनट 4 सेकेंड के वीडियो में धनुष और कृति की इंटेंस केमिस्ट्री को खूब सराहा जा रहा है। कई दर्शक इसे धनुष की सुपरहिट फिल्म ‘रांझणा’ की भावनात्मक झलक वाला मान रहे हैं। हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित इस कहानी में कृति और धनुष पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे और फिल्म के गानों पर मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स ने उम्मीदों को काफी बढ़ा दिया है। जानकारों का मानना है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शानदार प्रदर्शन कर सकती है।

काशी की पवित्रता, घाटों की गूंजती आरती और फिल्मी रौनक इस यात्रा ने सितारों के दिलों में नया अनुभव भर दिया। प्रमोशन के नाम पर शुरू हुई यह यात्रा अंत में अध्यात्म का उत्सव बन गई। कलाकारों की आंखों की चमक खुद बता रही थी कि काशी ने “तेरे इश्क में” से पहले भी उनके दिल पर कब्जा कर लिया है।