चलती ट्रेन से कूदकर घायल हुईं अभिनेत्री करिश्मा शर्मा, बाल-बाल बची जान

चलती ट्रेन से कूदकर घायल हुईं अभिनेत्री करिश्मा शर्मा, बाल-बाल बची जान

(रणभेरी): टीवी और फिल्म अभिनेत्री करिश्मा शर्मा हाल ही में एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गईं। चर्चगेट स्टेशन पर शूटिंग के लिए जाते समय वे चलती ट्रेन से कूद गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस घटना की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए दी।

करिश्मा ने बताया कि जैसे ही ट्रेन की स्पीड बढ़ी, उनका दोस्त ट्रेन में चढ़ नहीं पाया। घबराहट में उन्होंने चलती ट्रेन से कूदने का कदम उठा लिया। गिरते समय उनका सिर और पीठ बुरी तरह चोटिल हो गई। उनके मुताबिक, “अगर मैं कुछ इंच और पास गिरती, तो मेरे पैर कट सकते थे या इससे भी बुरा हो सकता था।”

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद वे फोन पर अपनी मां से बात करते हुए फूट-फूटकर रो पड़ीं। उनकी मां तुरंत पटना से मुंबई पहुंच गईं। अगले दिन डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी, लेकिन दर्द और भूलने की समस्या के कारण उन्हें दोबारा अस्पताल लौटना पड़ा।

करिश्मा ने कहा, “मैंने कभी इतना दर्दनाक अनुभव नहीं किया। यह सचमुच बहुत पीड़ादायक था।” साथ ही उन्होंने यात्रियों से अपील की कि ट्रेन में सफर करते समय सावधानी बरतें और घबराकर कोई भी गलत कदम न उठाएं। फिलहाल एक्ट्रेस इलाज के बाद धीरे-धीरे स्वस्थ हो रही हैं।