प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो प्रेमिका ने थाने में खाया जहर, युवती अस्पताल में भर्ती

वाराणसी (रणभेरी): बड़ागांव थाने में बुधवार को पंचायत के दौरान युवती ने थानेदार के सामने जहर खा लिया। पंचायत में प्रेमी ने शादी से किया इंकार तो युवती ने आत्मघाती कदम उठाया। इससे पहले उसने तीन बार युवक से शादी के लिए पूछा, लेकिन उसने हर बार मना कर दिया। युवती के जहर खाने के बाद हड़कंप मच गया।
पुलिस कर्मी आनन फानन में युवती को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उसे भर्ती कर लिया। बताया गया कि दोनों के बीच लगभग तीन साल से प्रेम संबंध था। दोनों के बीच रोज बातचीत और अक्सर मुलाकात होती थी। कुछ दिन पहले युवती के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो युवक से विवाद भी हो गया। युवक के पिता की 10 साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत के बाद चाचा ही परिवार में मुखिया हैं तो युवती के परिजनों ने घर जाकर शिकायत भी की। इसके बाद भी दोनों का मेल-मिलाप बंद नहीं हुआ तो मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया।
शिकायत के बाद थानेदार ने पंचायत के लिए दोनों युवक-युवती और परिजनों को बड़ागांव थाने पर बुलाया था। पंचायत के दौरान परिजनों की तल्खी के बीच युवक ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने नाराजगी जताई और तीन साल के संबंधों का हवाला दिया।
थाने के अंदर ही युवती ने युवक से तीन बार शादी करने को लेकर सवाल किया और हर बार उसने नहीं में जवाब दिया। इससे नाराज होकर युवती ने परिजनों और थानेदार के सामने ही अपने जेब से जहरीला पदार्थ निकाला और खा लिया। जहर खाते ही दो मिनट बाद अचेत होकर गिर पड़ी।युवती के जहर खाने के बाद थाना परिसर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में बड़ागाव पुलिस ने उसे एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है। वहीं युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।