वाराणसी : नवागत सीडीओ प्रखर कुमार सिंह एक्शन मोड में, 29 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोका
 
                                                                                    वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के नवागत मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रखर कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही कड़ी कार्यशैली का परिचय दिया। बाबा विश्वनाथ और बाबा कालभैरव के दर्शन के बाद उन्होंने गुरुवार को विकास भवन पहुंचकर कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 29 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश उन्होंने तत्काल दे दिया।
सुबह ठीक 10:15 बजे सीडीओ दफ्तर पहुंचे, जहां निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी समेत कनिष्ठ सहायक, हेड क्लर्क और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यालय से गायब पाए गए। सीडीओ ने इस पर कठोर नाराजगी जताते हुए कहा कि समय से कार्यालय न आने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
 कई विभागों के कर्मचारी गैरहाजिर
कई विभागों के कर्मचारी गैरहाजिर
निरीक्षण के दौरान लघु सिंचाई, पंचायती राज, सहकारिता, कृषि रक्षा, ग्रामीण अभियंत्रण, प्रोबेशन, मत्स्य, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास सहित कई विभागों के कुल 29 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने सभी का एक दिन का वेतन रोकने और अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी।
सफाई और गुटखा पर भी सख्ती
निरीक्षण के दौरान सीढ़ियों व परिसर में जगह-जगह पान की पीक देखकर सीडीओ भड़क गए। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालय परिसर में पान-गुटखा खाते पकड़े जाने पर जुर्माना और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही टॉयलेट और दफ्तरों की साफ-सफाई के लिए भी स्पष्ट निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा, “समय पर उपस्थिति और साफ-सुथरा वातावरण सरकारी कार्य संस्कृति का हिस्सा है। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
 
                





 
                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                

 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    


