Varanasi: कोहिनूर प्रिंटर्स के गोदाम में शार्ट-सर्किट से लगी आग, गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप

Varanasi:  कोहिनूर प्रिंटर्स  के गोदाम में शार्ट-सर्किट से लगी आग, गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के गायत्रीनगर स्थित कोहिनूर प्रिंटर्स की गोदाम में सोमवार सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गोदाम में रखे गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और तेज धमाके के साथ फट गया। विस्फोट के बाद आग पूरे परिसर में फैल गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

आग की विकरालता देखकर आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर पुलिस ने दमकल को बुलाया, जिस पर चार गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। एक घंटे की कवायद के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। प्रिंटर्स के यहां शादी के कार्ड का ऑर्डर लगा था और 100 से अधिक लोगों के कार्ड छपकर तैयार थे। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।