अस्सी घाट पर खिलौना बेचने वाली महिलाओं बीच मारपीट, मची अफरा-तफरी, पुलिस कर रही जांच

वाराणसी (रणभेरी): अस्सी घाट पर मंगलवार की देर शाम पर्यटकों और खिलौने बेचने वाली महिलाओं के बीच मारपीट हो गई। मारपीट होते घाट पर मौजूद अन्य पर्यटकों में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। घाट पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि युवकों की टोली घाट घूमने पहुंची थी। आरोप है कि घाट पर खिलौने बेचने वाली महिलाओं ने उनके ऊपर प्लास्टिक का सांप फेंक दिया। पर्यटकों ने विरोध किया तो सभी गालीगलौज कर मारपीट करने लगे।
पीड़िता शिवनंदिनी कुमारी, निवासी रानीपुर महमुरगंज, वाराणसी ने भेलूपुर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि वह अपने भाई अमित कुमार के साथ अस्सी घाट घूमने आई थीं। वहीं मौजूद 4-5 अज्ञात लड़कियाँ, जो खिलौने बेचती थीं, ने जबरन खिलौना खरीदने का दबाव बनाया। मना करने पर उन्होंने पीड़िता से गाली-गलौज की और हाथापाई पर उतर आई। इस दौरान शिवनंदिनी को दाहिने हाथ में चोट भी आई है। पीड़िता ने स्थानीय थाने में तहरीर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित पर्यटक के लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्दी उन लड़कियों की तलाश की जा रही है।