एसटीपी प्लांट परिसर में युवक का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

एसटीपी प्लांट परिसर में युवक का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

वाराणसी (रणभेरी): लंका थाना क्षेत्र स्थित एसटीपी प्लांट परिसर में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब प्लांट के भीतर बने रेस्ट रूम में एक 23 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि परिजनों ने इसे सिरे से खारिज करते हुए हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस के अनुसार रेस्ट रूम का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर भीतर प्रवेश किया गया। कमरे के अंदर एक फोल्डिंग कुर्सी रखी हुई मिली, जबकि पंखे से एक कपड़ा बंधा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी कपड़े के सहारे युवक ने फंदा लगाकर जान दी। कमरे की गहन तलाशी के दौरान कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक की पहचान राजातालाब निवासी लव कुश के रूप में हुई है। बताया गया कि लव कुश की शादी इसी वर्ष नवंबर माह में हुई थी। वह एसटीपी प्लांट में वाटर टैंक संचालन का कार्य करता था। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखते ही आक्रोशित हो गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना वाली रात एसटीपी प्लांट के आसपास कुछ युवकों के एकत्र होने और छोटी पार्टी चलने की चर्चा है। हालांकि, पुलिस ने अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि लव कुश की मौत संदिग्ध है और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि युवक की हत्या की गई है और साक्ष्यों से छेड़छाड़ की आशंका है। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहा।

लंका थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है। मामले के खुलासे के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।