भू-माफिया कमलेश पर शिकंजा, अब आयकर जांच की तैयारी

भू-माफिया कमलेश पर शिकंजा, अब आयकर जांच की तैयारी

गोरखपुर।  भू-माफिया कमलेश यादव और उसके साथी दीनानाथ पर प्रशासन शिकंजा कसता जा रहा है। आरोप है कि दोनों ने कई राज्यों में जालसाजी कर अरबों की संपत्ति बनाई है। है,पुलिस ने उनकी संपत्ति तो जब्त करा दी लेकिन इनकी कमर तोड़ने के लिए आयकर विभाग को भी पत्र लिखने की तैयारी शुरू कर दी है। कम समय में कमाई गई संपत्ति पर आय की जांच का आग्रह पुलिस विभाग की तरफ से आयकर विभाग से किया जा रहा है। एम्स थाना क्षेत्र के बहरामपुर अहिरवाती टोला निवासी कमलेश यादव पुत्र रामकेवल यादव और उसके साथी कुसम्ही बाजार निवासी दीनानाथ प्रजापति पुत्र मोहन ने 11 साल में अरबों की संपत्ति बना ली है। कमलेश यादव 2012 तक फौज में नौकरी करता था, जबकि दीनानाथ कुसम्ही बाजार में जूता-चप्पल की दुकान चलाता था। पुलिस की रिपोर्ट पर प्रशासन ने दोनों की गोरखपुर में स्थित 13 संपत्तियों को जब्त किया है। इसमें जमीन, मकान आईटीआई कॉलेज, हास्टल, मैरिज हाउस, गेस्ट हाउस और जमीन शामिल हैं। वहीं बाराबंकी में चार मंजिला मकान और जमीन को जब्त किया है। 11 साल के अंदर कोई इतनी संपत्ति सही तरीके से कमाई कर कैसे बना सकता है। इसी आधार पर इनकम टैक्स विभाग इसकी जांच कर सकता है। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर कमलेश गैंग के पास अकूत संपत्ति सामने आई है। कम समय में ही उसने यह संपत्ति बनाई है। गोरखपुर से लेकर बाराबंकी तक की अधिकतर संपत्ति को प्रशासन के सहयोग से जब्त करा लिया गया है। अब उसके बारे में आयकर विभाग को भी जानकारी दी जाएगी। आयकर विभाग अपने स्तर से जांच करेगा।