मौसम खराब होने से वाराणसी के कई चक्कर लगाने के बाद तीन विमान को किया गया डायवर्ट

मौसम खराब होने से वाराणसी के कई चक्कर लगाने के बाद तीन विमान को किया गया डायवर्ट

वाराणसी (रणभेरी): कल सोमवार की शाम में वाराणसी में मौसम काफी खराब हो गया। तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके चलते तीन विमानों की बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं हो सकी। विमान आसमान में काफी देर तक चक्कर काटने के बावजूद लैंड नहीं कर सके। इसके चलते उन्हें अलग-अलग एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। वहीं हैदराबाद से पहुंचा इंडिगो का विमान दो घंटे तक हवा में चक्कर काटने के बाद लैंड हो सका। डायवर्ट विमान बाद में मौसम सामान्य होने पर वापस बुलाया गया।

जानकारी के अनुसार भुवनेश्वर से वाराणसी आने वाला इंडिगो का विमान 6 ई 7972 अपने निर्धारित समय शाम 5:25 बजे से 30 मिनट की देरी से शाम 5:55 बजे वाराणसी के लिए उड़ान भरा और 7:30 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में लैंडिंग की अनुमति मांगी लेकिन दृश्यता कम होने के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। विमान को पटना डायवर्ट किया गया। इसी तरह शारजाह से वाराणसी पहुंचा एयर इंडिया का विमान आईएक्स 184 भी लैंड नहीं कर सका और इसे लखनऊ डायवर्ट किया गया। बंगलुरू से वाराणसी पहुंचा इंडिगो विमान 6 ई 968 को दिल्ली डायवर्ट किया गया। एयर इंडिया का लखनऊ डायवर्ट हुआ विमान रात्रि 10:20 वापस वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा। इसी तरह अन्य विमान भी देर रात वाराणसी वापस लौटे। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया की शाम 7:30 बजे के बाद अचानक मौसम ख़राब होने के कारण कई विमान लैंड नही कर सके जिन्हें नजदीकी एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। बाद में मौसम सामान्य होने पर विमान वापस बुलाए गए।