ससुराल पहुंचा दामाद, सास को सड़क पर घसीटकर सिर में मारी गोली; मौके पर मौत
(रणभेरी): शहर के करेली इलाके में शुक्रवार शाम करीब चार बजे दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपनी सास को घर से घसीटते हुए सड़क पर ले जाकर गोली मार दी। गोली महिला के सिर में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
मृतका की पहचान आशिया खातून (50) के रूप में हुई है, जो अकबरपुर पुरानी मस्जिद के पास अपने पति मुश्ताक के साथ रहती थीं। बताया जा रहा है कि आशिया खातून की बेटी चांद बीवी की करीब दस साल पहले मोहम्मद इरफान से लव मैरिज हुई थी। दंपती के एक बेटा और एक बेटी हैं।
परिजनों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते चांद बीवी अपने मायके आकर मां के साथ रहने लगी थी। शुक्रवार को इरफान ससुराल पहुंचा, जहां कहासुनी के बाद झगड़ा बढ़ गया। आरोप है कि इसी दौरान इरफान ने आशिया खातून को घर से बाहर सड़क पर घसीटा और सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही महिला ने दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों में आक्रोश का माहौल है और पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है।
मृतका की बेटी चांद बीवी ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति उस पर सेक्स रैकेट चलाने का दबाव बना रहा था। इसी कारण वह झगड़ा कर मायके आ गई थी। उसने बताया कि इरफान अक्सर नशे में मायके आकर मारपीट करता था। 23 दिसंबर को भी वह शराब के नशे में घर आया था और जबरन खींचकर ले जाने की कोशिश की थी, जिस पर मोहल्ले वालों के पहुंचने पर धमकी देकर चला गया था। इस संबंध में उसने करेली थाने में तहरीर भी दी थी।
डीसीपी सिटी मनीष शांडिल्य ने बताया कि पारिवारिक विवाद में दामाद द्वारा महिला की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिली है। आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।











