बरेली जंक्शन पर मालगाड़ी के डिब्बे में धुआं, समय रहते आग पर काबू

बरेली जंक्शन पर मालगाड़ी के डिब्बे में धुआं, समय रहते आग पर काबू

(रणभेरी): बरेली जंक्शन पर शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब प्लेटफॉर्म पर खड़ी एक मालगाड़ी के आखिरी डिब्बे से अचानक धुआं उठने लगा। धुआं फैलते ही यात्रियों और रेलवे स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। इसकी तुरंत सूचना कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद रेलवे कर्मचारी और RPF टीम मौके पर पहुंची।

टीम ने एहतियातन जलती हुई बोगी को बाकी रेक से काटकर अलग कर दिया, ताकि आग अन्य डिब्बों में न फैल सके। इसके बाद कर्मचारियों ने पानी की बाल्टियों और फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि आग विकराल रूप नहीं ले सकी और समय रहते हालात संभाल लिए गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। मामले की जांच जारी है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आग लगने की वास्तविक वजह सामने आएगी।