वाराणसी में तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान हंगामा, पीआरवी जवानों से दबंगों ने की मारपीट

वाराणसी में तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान हंगामा, पीआरवी जवानों से दबंगों ने की मारपीट

वाराणसी (रणभेरी): भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा सुदामापुर इलाके में शुक्रवार देर रात तेरहवीं के कार्यक्रम में पहुंचे पीआरवी जवानों पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब पुलिस को कार्यक्रम स्थल पर शराब पीकर उत्पात मचाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पीआरवी टीम मौके पर पहुंची, लेकिन शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन बंद मिला। इसके बाद पुलिसकर्मी कार्यक्रम आयोजक से जानकारी ले रहे थे कि तभी एक दबंग युवक वहां पहुंचा और जवानों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

बताया जाता है कि तेरहवीं का कार्यक्रम काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्र नेता अभिषेक सोनकर के मकान पर आयोजित था। घटना की सूचना पाकर भेलूपुर थाना क्षेत्र की कई चौकियों के प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी युवक मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने मौके से बिना नंबर प्लेट की एक पल्सर बाइक बरामद कर थाने ले आई है। देर रात तक बजरडीहा चौकी प्रभारी पवन पांडेय, दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी विकास मिश्रा, रेवड़ी तालाब चौकी प्रभारी शिवम श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी दबंगों की तलाश में जुटे रहे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।