वाराणसी के गंगा घाट पर दक्षिण भारतीय दंपति के शव मिलने से सनसनी

पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के गंगा घाट की सीढ़ियों पर एक दक्षिण भारतीय दंपति का शव मिला। स्थानीय लोगों ने पहले उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही भेलूपुर थाना पुलिस के साथ-साथ डीसीपी काशी, एसीपी भेलूपुर और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान शव के पास मिले आधार कार्ड से मृतकों की पहचान विरामल्लू गंगा राव (70 वर्ष) और उनकी पत्नी विरामल्लू आई अम्मा (65 वर्ष) के रूप में हुई, जो आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले के निवासी थे।
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने बताया कि मौके से पानी की खुली बोतल मिली है। एक मोबाइल फोन मिला है। फोन देखने पर लगा कि दोनों ने अपने पोते को कई बार कॉल किया। उधर से भी कई बार फोन आया है लेकिन बात नहीं हो सकी है। आशंका है कि जहरीला पदार्थ खाकर दोनों ने सुसाइड किया है। वेस्ट गोदावरी पुलिस और इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पुलिस ने पता लगाया तो पता चला दोनों भेलूपुर में ही तेलुगु आश्रम में रुके थे। देखने से आत्महत्या प्रतीत हो रही है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। वैसे आशंका यह भी लगाया जा रहा है कि मोक्ष की प्राप्ति के लिए दोनों ने यह कदम उठाया होगा। पुलिस ने बताया कि सभी एंगल पर जांच होगी। परिजनों के काशी पहुंचने पर जांच की प्रतिक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।