वाराणसी एयरपोर्ट पर टनल निर्माण कार्य बहुत जल्द होगा शुरू, 440 करोड़ से होगा रनवे विस्तार
 
                                                                                    वाराणसी (रणभेरी): लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अप्रैल से टनल निर्माण कार्य शुरू होगा। इस विस्तारीकरण परियोजना के तहत रनवे के नीचे से गुजरने वाली टनल बनाई जाएगी, जिस पर विमान उड़ान भरेंगे। इस निर्माण कार्य और रनवे विस्तार को लेकर वाराणसी विमानतल और एनएचएआई अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें टनल निर्माण अनुबंध पर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।
 
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध होगा। टनल के अंदर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे और एनएचएआई के कर्मचारी या पुलिसकर्मी इसकी निगरानी करेंगे। सोमवार को एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल भवन स्थित जीएम ऑफिस के सभागार में एनएचएआई और विमानतल के अधिकारियों के बीच बैठक में टनल सुरक्षा को लेकर अहम चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि रनवे से गुजरने वाले टनल की लंबाई लगभग 450 मीटर होगी। इसके लिए लगभग 440 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रनवे विस्तार की अनुमानित लागत 550 करोड़ है। इसे बनने में लगभग दो साल लगेंगे। टनल से गुजरने वाले रनवे की लंबाई 4700 मीटर होगी। परियोजना में एप्रन का विस्तार, समांतर टैक्सी ट्रैक और लिंक ट्रैक व स्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम कैट थ्री अप्रोच लाइटिंग सिस्टम का विस्तार भी शामिल है। इससे बड़े विमानों के आवागमन व विमानों की संख्या में भी वृद्धि होगी।
बैठक में महाप्रबंधक परियोजना राजीव कुलश्रेष्ठ व एनएचआई के प्रवीण कुमार कटियार, एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता, अभियंता सिविल उप महाप्रबंधक वीके पांडेय, वित्त उप महाप्रबंधक अनिल दहिया, प्रबंधक तकनीकी कुमार चित्रांश मौजूद रहे।
 
                





 
                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                

 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    


