संसद में कुत्ता लेकर पहुंचीं रेणुका चौधरी, बोलीं- काटने वाले संसद में हैं, कुत्ता नहीं
(रणभेरी): संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी एक पालतू कुत्ते के साथ संसद परिसर में पहुंच गईं, जिसे लेकर बीजेपी सांसदों ने नाराजगी जताई। जब उनसे पूछा गया कि कुत्ता क्यों लाया गया, उन्होंने कहा कि यह छोटा और नुकसान न पहुंचाने वाला जानवर है। उन्होंने तंज करते हुए कहा, "काटने वाले संसद में हैं, कुत्ता नहीं।"
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने इसे नियमों का उल्लंघन बताया और कार्रवाई की मांग की। रेणुका ने सुरक्षा नियमों पर भी अपनी बात रखते हुए कहा कि रास्ते में पिल्ला सड़क पर आ गया था, इसे सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने गाड़ी में रखा और संसद तक लाईं।
संसद भवन परिसर में पालतू जानवर लाना नियमों के खिलाफ है। "संसद भवन परिसर व्यवहार एवं आचरण नियम" और "लोकसभा हैंडबुक फॉर मेंबर्स" के अनुसार, केवल अधिकृत व्यक्ति, वाहन और सुरक्षा-क्लियरेंस प्राप्त सामग्री ही परिसर में ले जाई जा सकती है।
रेणुका चौधरी राज्यसभा सांसद हैं और 2024 में तेलंगाना से पुन: चुनी गईं। वे कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और महिला एवं बाल विकास, पर्यटन और स्वास्थ्य मंत्रालय में विभिन्न पदों पर रही हैं। संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 15 बैठकें होंगी और एटॉमिक एनर्जी बिल समेत 10 नए बिल पेश किए जा सकते हैं।











