आज से लागू हुए 7 बड़े बदलाव: आधार, LPG, बैंकिंग और पेंशन पर सबसे ज्यादा असर
(रणभेरी): 1 दिसंबर 2025 से देश में कई महत्वपूर्ण नियम बदल गए हैं, जिनका सीधा प्रभाव आम उपभोक्ताओं, बैंक ग्राहकों और सरकारी कर्मचारियों पर पड़ेगा। आधार कार्ड अपडेट प्रक्रिया, LPG सिलिंडर की कीमतें, ऑनलाइन बैंकिंग शुल्क, पेंशन स्कीम और तेल कंपनियों के ईंधन रेट समेत कई क्षेत्रों में संशोधन आज से प्रभावी हो गए हैं। सरकार और संबंधित संस्थाओं ने इन प्रावधानों को सुधार और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से लागू किया है।
आधार अपडेट प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल
UIDAI ने आधार अपडेट के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब नाम, पता और जन्मतिथि बदलने के लिए किसी आधार केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी। नागरिक मोबाइल पर ही नई प्रक्रिया के तहत आधार ऐप का उपयोग कर सकते हैं। सत्यापन पैन कार्ड, पासपोर्ट सहित सरकारी दस्तावेजों के आधार पर होगा। मोबाइल नंबर अपडेट को भी सरल बना दिया गया है। UIDAI ने आधार अपडेट के लिए आवश्यक वैध दस्तावेजों की नई सूची भी जारी की है। महामारी के बाद डिजिटल सेवाओं की ओर बढ़ते रुझान के बीच यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
LPG सिलिंडर की कीमतों में संशोधन
तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 10 रुपये की कमी की है। कीमतों का यह संशोधन आज से लागू है। हालांकि घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कमर्शियल सिलिंडर के सस्ते होने से होटल, रेस्टोरेंट और व्यावसायिक इकाइयों को लाभ होगा, लेकिन आम घरेलू उपभोक्ताओं के लिए स्थिर कीमतें राहत बनी रहेंगी।
ऑनलाइन बैंकिंग और कार्ड ट्रांजैक्शंस के नियम बदले
कई बैंकों ने 1 दिसंबर से UPI भुगतान, नेट बैंकिंग और क्रेडिट–डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर लागू शुल्क संरचना में बदलाव किया है। कुछ मामलों में कार्ड स्वाइप चार्ज और अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन शुल्क में वृद्धि भी दर्ज की गई है। इसके अलावा बैंकिंग ऐप्स की साइबर सुरक्षा सेटिंग्स अपडेट की गई हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ग्राहकों को बैंक नोटिफिकेशंस पर ध्यान देना आवश्यक होगा, ताकि सेवाओं में बदलाव से किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
पेंशन स्कीम में परिवर्तन से सरकारी कर्मचारी प्रभावित
केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अब NPS से UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) में स्विच की अनुमति नहीं होगी। स्विचिंग की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 को समाप्त हो गई और सरकार ने नई विंडो खोलने से इनकार किया है। पहले भी यह अवधि एक बार बढ़ाई जा चुकी थी। नए नियम के बाद जिन्होंने UPS में पंजीकरण नहीं कराया, वे अब आगे NPS में ही रहेंगे। यह बदलाव देशभर के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
पेट्रोल–डीजल और ATF के ताज़ा दाम लागू
तेल कंपनियों ने हर महीने की तरह इस बार भी 1 दिसंबर को पेट्रोल, डीज़ल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के अपडेट रेट जारी किए हैं। परिवहन और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर इसके प्रभाव का आकलन आने वाले हफ्तों में देखने को मिलेगा।
आम उपभोक्ताओं और कर्मचारियों पर प्रभाव
इन सभी बदलावों का असर सीधे-सीधे लोगों की जेब और सुविधाओं से जुड़ा है। आधार अपडेट आसान होने से दस्तावेज़ सुधार में पारदर्शिता और तेजी आएगी। कमर्शियल LPG में राहत से कारोबारी वर्ग को लाभ मिलेगा। बैंकिंग ऐप्स और ट्रांजैक्शन चार्ज में बदलाव के चलते ग्राहकों की सतर्कता बढ़ेगी। वहीं पेंशन स्कीम की समय सीमा समाप्त होने से सरकारी कर्मचारियों पर सबसे बड़ा असर देखा जाएगा। पेट्रोल–डीजल के ताज़ा रेट आने वाले दिनों में घरेलू बजट की दिशा तय करेंगे।











