दिसंबर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयरों पर बढ़ी उम्मीदें, SAIL, जिंदल स्टील और डिक्सन सूर्खियों में

दिसंबर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयरों पर बढ़ी उम्मीदें, SAIL, जिंदल स्टील और डिक्सन सूर्खियों में

(रणभेरी): शेयर बाजार के लिए दिसंबर का महीना बेहद अहम माना जा रहा है। 3 दिसंबर से शुरू हो रही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट में कटौती की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही कई आर्थिक आंकड़े भी इसी महीने सामने आने वाले हैं, जो बाजार की दिशा तय करेंगे। अनिश्चितताओं के बीच निवेशक फिलहाल इंतजार की मुद्रा में हैं, लेकिन दिसंबर के ऐतिहासिक रुझानों ने कुछ चुनिंदा शेयरों पर उम्मीदें बढ़ा दी हैं।

मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे कई स्टॉक्स हैं जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में दिसंबर के महीने में लगातार दमदार प्रदर्शन किया है। इनमें निवेशकों को औसतन 7 से 12 प्रतिशत तक का रिटर्न मिला है। सबसे बेहतर रिकॉर्ड स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) का रहा है। फिलहाल 136 रुपये से ज्यादा के स्तर पर चल रहा SAIL का शेयर पिछले दस वर्षों में दिसंबर में औसतन 12.1% रिटर्न दे चुका है। कंपनी के शेयरों में पांच साल में 148% और बीते एक वर्ष में 14% से अधिक की बढ़त देखी गई है। यह अपने 52 वीक हाई 145.90 रुपये (13 नवंबर 2025) के करीब ट्रेड कर रहा है।

जिंदल स्टील लिमिटेड के शेयर पर भी निवेशकों की नजर बनी हुई है। करीब 1,047 रुपये पर उपलब्ध यह स्टॉक दिसंबर में औसतन 7.6% का रिटर्न देता आया है। पिछले पांच वर्षों में जिंदल स्टील का रिटर्न 291% से अधिक रहा है, जबकि एक वर्ष में यह 14% चढ़ा है। शेयर ने इस वर्ष 13 नवंबर को अपना 52 वीक हाई 1,098.30 रुपये छुआ था।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) भी दिसंबर मुनाफे की लिस्ट में शामिल है। लगभग 14,600 रुपये पर चल रहा यह शेयर पिछले दस सालों में दिसंबर में औसतन 10.1% का रिटर्न दर्ज कर चुका है। पिछले पांच वर्षों में कंपनी के शेयर में 540% तक की शानदार तेजी आई है, हालांकि बीते एक साल में इसमें करीब 12% की गिरावट भी दर्ज की गई। इसका 52 वीक हाई 19,149.80 रुपये दिसंबर 2024 में और लो 12,326.60 रुपये अप्रैल 2025 में रहा।

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार पिछले रिकॉर्ड के आधार पर इस दिसंबर भी इन शेयरों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि, किसी भी प्रकार की गारंटी नहीं दी जा सकती क्योंकि बाजार की चाल वैश्विक परिस्थितियों, आर्थिक नीतियों और कंपनियों से जुड़ी खबरों सहित कई कारकों पर निर्भर करती है। यदि परिदृश्य अनुकूल रहा और कोई नकारात्मक खबर सामने नहीं आई, तो ये स्टॉक्स अपना ऐतिहासिक प्रदर्शन दोहरा सकते हैं।