घरेलू विवाद ने लिया खौफनाक मोड़: बच्चों के सामने पत्नी की हत्या, थाने पहुंचकर पति बोला- लाश घर में पड़ी है;
(रणभेरी): बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद के दौरान 45 वर्षीय शंकर ने अपनी पत्नी उर्मिला (35) को लात-घूंसों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना रविवार रात की बताई जा रही है।
सूचना के अनुसार, शंकर और उर्मिला के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। रविवार रात भी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद गुस्से में शंकर ने उर्मिला पर हमला कर दिया और कमरे में बंद कर रात भर फरार हो गया। सुबह जब घर में लौटकर देखा गया, तो उर्मिला की मौत हो चुकी थी। मृतका अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी।
मृतका के पिता राय सिंह ने बताया कि दामाद का स्वभाव पहले से ही हिंसक था। वर्ष 2019 में उसने उर्मिला को कुएं में फेंककर मारने का प्रयास किया था, लेकिन उस समय वह बच गई थी। एसओ कमलेश पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।











