राशन में घटतौली के विवाद में पुलिस पर हमला

राशन में घटतौली के विवाद में  पुलिस पर हमला

गोरखपुर ।  जिले के सहजनवा इलाके के तेनुहारी गांव में रविवार को राशन वितरण के दौरान घटतौली को लेकर विवाद हो गया। कोटेदार की सूचना पर आई पुलिस पर ही भीड़ हमलावर हो गई और पथराव करने लगी जिससे पुलिस की जीप का शीशा टूट गया। आरोप है कि एक दरोगा और एक सिपाही को दांत से काटकर घायल कर दिया गया। विवाद बढ़ने पर थाने से फोर्स बुलानी पड़ी। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने पर चली गई। पीआरवी पुलिस की तहरीर पर सात लोगों पर केस दर्ज किया गया। वहीं कोटेदार ने भी केस कराया है। जानकारी के मुताबिक, सहजनवां ब्लॉक के तेनुहारी शुक्ल में रविवार को कोटेदार राशन का वितरण कर रहा था। इस दौरान राशन लेने आए गांव के ही पुरुषोत्तम शुक्ला ने आरोप लगाया कि नए कांटे पर अंगूठा लगाने बाद पुराने कांटे पर राशन तौल कर कोटेदार देने लगा, इसका उन्होंने विरोध किया। 
पुरुषोत्तम के बड़े पिता के पुत्र शिवम शुक्ला भी घटतौली का विरोध करने लगे। आरोप है कि कोटेदार के लोगों ने दोनों को पीट दिया। विवाद की सूचना पर डायल 112 की पीआरवी मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी लोगों को शांत कराने लगे थे कि तभी कोटेदार का पक्ष लेने का आरोप लगाकर पुरुषों और महिलाओं ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पीआरवी के पुलिस कर्मियों ने थाने पर सूचना दी जिससे फोर्स मौके पर पहुंची और बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा। पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही उपनिरीक्षक व पीआरवी सिपाही को दांत से काटकर घायल करने के मामले में पीआरवी के सिपाही ने सहजनवां थाने पर सात नामजद, अन्य अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर कराया है। सीओ अनुराग सिंह ने बताया कि राशन वितरण के दौरान तौल को लेकर विवाद होने पर कोटेदार घनश्याम शुक्ल के बेटे दीपक ने डायल 112 पर सूचना दी थी। मौके पहुंची पीआरवी ने कोटेदार पक्ष को थाने जाने के लिए कहा। इस पर दूसरे पक्ष के लोग उन्हें थाने जाने से रोकने लगे। मामला बिगड़ता देख थाने से भी पुलिस पहुंच गई। बताया कि लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था कि इस बीच वे फौजदारी पर आमादा हो गए। कोटेदार घनश्याम शुक्ल ने राशन वितरण के दौरान हुए विवाद में पुलिस को तहरीर देकर पुरुषोत्तम शुक्ल, श्रीराम, सुजीत उर्फ भरत, शिवम शुक्ला पर मारपीट व धमकी देने का केस दर्ज कराया है।